मेरठ : 22 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, हाथ बांधकर खंजर से ताबड़तोड़ वार, पेट में ही टूटा छुरा

मेरठ में एक डेयरी संचालक के बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का लहुलुहान शव घर से कुछ ही दूरी पर एक प्लाॅट में पड़ा मिला।

 

उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक डेयरी संचालक के बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का लहुलुहान शव घर से कुछ ही दूरी पर एक प्लाॅट में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि युवक बुधवार रात से गायब था, जिसके बाद उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इसके अलावा शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नंगला रोड स्थित नई बस्ती का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले शाहिद का दूध की डेयरी का कारोबार है। उसका बेटा साकिब भी डेयरी में उसका हाथ बटाता था। परिजनाें के मुताबिक साकिब के पिता शाहिद और मां अख्तरी बुधवार को साकिब के लिए लड़की देखने हरिद्वार गए थे। जबकि साकिब दिनभर डेयरी पर ही था।  बुधवार शाम साकिब नमाज पढ़ने गया था, जिसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ चला गया था और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

गुरुवार को ग्रामीणों ने घर से कुछ ही दूरी पर साकिब का शव पड़ा होने की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। साकिब के हाथ पीछे से बंधे थे। जबकि पूरा शरीर खून से लथपथ था। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने साकिब को बांधकर खंजर से उसकी पीठ और गले पर ताबड़तोड़ वार किए। इस दौरान युवक की मौत हो गई। हमले के दौरान खंजर भी युवक के पेट में ही टूट गया। मृतक की बाइक भी शव से कुछ दूरी पर खड़ी हुई मिली। मृतक के हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे। साकिब का मोबाइल भी गायब है।

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने परिजनों से काफी पुछताछ की, तो उन्होंने बताया कि बुधवार शाम बुलेट सवार युवक दो बार घर आया था और साकिब के बारे में पूछ रहा था। कुछ दिन पहले क्षेत्र में कुछ युवकों की लड़ाई हो गई थी। उसमें से एक पक्ष साकिब को दूसरे पक्ष के साथ समझते थे। जिसके बाद उन्होंने घर पर आकर धमकी भी दी थी। 

पुलिस ने साकिब की कॉल डिटेल निकलवाई है। दो संदिग्ध नंबर मिले हैं, जिनके आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस का कहना है प्रेम प्रसंग के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सरधना इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया है।