IIMT University : स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ,

 

उत्तरप्रदेश के मेरठ स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग 5 सोमवार को 5 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। पूर्व डीन एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष प्रो. सुरक्षापाल और संकाय अध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्काउट गीत गाया।

भारत स्काउट प्रशिक्षक सोमेन्द्र सिंह ने स्काउट गाइड के इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि, ब्रिटेन के सर ब्रिटेन पाॅवेल ने वर्ष 1907 में स्काउटिंग की शुरूआत की थी। भारत में पंडित मदनमोहन मालवीय और एनी बेसेंट के प्रयासों से वर्ष 1913 मे स्काउटिंग की शुरूआत हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के नियम बताते हुए प्रतिज्ञा दिलाई।

उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड बिना किसी भी तरह के रंग-मूल अथवा जाति भेद के मानवता की सेवा करने को तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।