अलर्ट : मेरठ, बिजनौर समेत 5 जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी, जरूरी हो तो ही निकलें घर से बाहर

 

उत्तरप्रदेश के 5 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मेरठ, सहारनपुर, शामली, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में आंधी - तूफान की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने हल्के या मध्यम गति के तूफान की आशंका जताई है। इस दौरान लोगों को हालात पर नजर रखने और मौसम के हिसाब से सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि अगर आवश्यक न हों तो इन जिलों के लोग घरों से बाहर न निकलें। इस दौरान असुरक्षित निर्माण स्थलों के हल्के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका जताई गई है।

जानलेवा DMD से जूझ रहा मेरठ का आरव, सोते-सोते घुटने लगता है दम, पढ़ाई से पॉटी तक सब बेड पर ही

मौसम विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, नजीबाबाद, चांदपुर, देवबंद,खतौली, हस्तिनापुर, अमरोहा और मुरादाबाद समेत हरियाणा के कैथल और कुरुक्षेत्र में आंधी तूफान की चेतावनी दी गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1365413382002675712?s=19 https://twitter.com/RWFC_ND/status/1365407507523403777?s=20