मेरठ : NH-58 पर स्थित ग्रैंड 5 रिसोर्ट में लगी भीषण आग, शादी में आतिशबाजी के दौरान हुई घटना, वीडियो देखें

आग लगते ही रिजार्ट में भगदड़ मच गई। आग से लाखों का सामान जल गया।
 
यूपी के मेरठ में बृहस्पतिवार रात एनएच 58 स्थित Grand 5 Resort में भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों सब जलाकर राख कर दिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं।बताया जा रहा है कि शादी समारोह में आतिशबाजी के दौरान आग लगी।

 

जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड कंकरखेड़ा क्षेत्र में स्थित  Grand 5 रिसोर्ट प्रांगण में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग वे विकराल रूप ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीे और आग बुझाने का काम शुरू किया। read  also :  Breaking : मेरठ के PVS Cinema में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची

 

 

आतिशबाजी बना आग का कारण

जानकारी के अनुसार ग्रैंड 5 रिजार्ट में बृहस्पतिवार को शादी समारोह था। इसी दौरान आतिशबाजी शुरू हुई। बताया जा रहा है कि उसी वक्त पंडाल में आग लग गई।  आग लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई। रिजार्ट के अंदर सभी लोग बाहर भागने लगे।  देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। बताया यह भी जा रहा है कि आग में सिलेंडर भी फटा है, हालांकि इसके बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है।  सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।