करोड़ों बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए बेहद जरूरी खबर, 1 अक्टूबर से बैंक की हर सर्विस पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

 बैंक अकाउंट रखना अब महंगा होने जा रहा है। जी हां, अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो 1 अक्टूबर से इसमें कुछ नए बदलाव किए जाएंगे। इन बदलावों का असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है, क्योंकि अब आपसे बैंक सेवाओं के लिए चार्ज लिया जाएगा।
 
बैंक सर्विस चार्ज में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। ये चार्ज एटीएम से पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने, चेक बुक लेने और दूसरी बैंकिंग सुविधाओं पर लगेंगे। इनमें से कई चार्ज कम हैं लेकिन कुछ आपके लिए बड़ा झटका साबित होने वाले हैं। जो सुविधाएं आपको अब तक बिना किसी चार्ज के मिल रही थीं, उन पर अब चार्ज लगेगा। READ ALSO:-ये लीजिए अब तो बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी! ये ऐप करेगा आप का काम आसान

 

उदाहरण के लिए मान लीजिए आप एटीएम लिमिट के हिसाब से पैसे निकाल सकते थे जिस पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता था, इन बदलावों के बाद हर निकासी पर चार्ज लग सकता है।

 

ATM से पैसे निकालना महंगा हो जाएगा
हर बैंक की एटीएम से हर महीने अलग-अलग लिमिट होती है। इसके तहत आप बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के पैसे निकाल सकते हैं। इसमें लिमिट से ज्यादा पैसे निकालने पर चार्ज लगता था। लेकिन नए नियम के लागू होने के बाद अगर आप किसी दूसरे बैंक से पैसे निकाल रहे हैं तो उसका चार्ज बढ़ सकता है। फिलहाल 20 से 25 रुपये का चार्ज लगता है।

 

अकाउंट में कितनी रकम होनी चाहिए?
कई बैंकों में अकाउंट को चालू रखने के लिए कुछ रकम होना जरूरी है। तय राशि से कम होने पर बैंक पर जुर्माना लगाया जा सकता है. यह जुर्माना बैंक के हिसाब से 100 से 600 तक हो सकता है.

 

SMS के जरिए पैसे निकालने पर चार्ज
बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी देने के लिए एसएमएस की सुविधा देते हैं. इसके लिए बहुत मामूली शुल्क लिया जाता है. लेकिन इस नए नियम के बाद यह 10 से 25 तक हो सकता है. इसके अलावा NEFT, RTGS या IMPS के जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर भी शुल्क लिया जा सकता है.

 

चेक बुक पर लगेगा शुल्क
कई बैंक हर साल सीमित संख्या में चेक बुक मुफ्त देते हैं। लेकिन इन नए नियमों के बाद आपको ज्यादा चेक बुक के लिए शुल्क देना होगा। इसके अलावा अगर चेक बाउंस होता है या कैंसिल हो जाता है तो उसके लिए भी आपको पैसे देने होंगे।