Indian Railway: वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी खुशखबरी, कल से लागू हो जाएगा ये नया नियम....

DRM वडोदरा की ओर से इस बारे में ट्वीट कर आधिकारिक घोषणा की गई है।  DRM वडोदरा के ट्वीट में लिखा गया है कि हापा- श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12475) प्रायोगिक तौर पर छह महीने भवानी मंडी में रुकेगी। 
 
वैष्णो देवी नई ट्रेन: गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों की भीड़ भी बढ़ गई है। अगर आप भी हर साल मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। जी हां, श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से एक नया फैसला लिया गया है। इस बदलाव के बाद हजारों यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे ने माता के भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो ट्रेनों को प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए भवानी मंडी रेलवे स्टेशन पर रोकने का फैसला किया है। READ ALSO:-काम की खबर : गर्मी की छुट्टियों में बहार घूमने जाने की अब कोई टेंशन नहीं, तत्काल में अब ऐसे मिलेगा कन्फर्म टिकट....

 

 

वापसी ट्रेन का समय
वापसी में भी यह ट्रेन 16 मई 2023 से 12 नवंबर 2023 तक भवानी मंडी में रुकेगी। श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12476) दोपहर 03:58 बजे भवानी मंडी पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद शाम चार बजे ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना होगी।

 

दोनों ट्रेनों का रूट
हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस जामनगर (गुजरात) स्थित हापा रेलवे स्टेशन से सुबह 5.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन राजकोट रेलवे स्टेशन, वांकानेर जंक्शन, सुरेंद्रनगर जंक्शन रेलवे स्टेशन, वीरमगाम जंक्शन, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, नडियाद जंक्शन, आनंद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, रतलाम, नागदा, विक्रमगढ़ आलोट, शामगढ़, रामगंज में रुकती है। मंडी जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन रुकता है। ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पानीपत, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट छावनी, कठुआ, जम्मू तवी रेलवे स्टेशन, उधमपुर होते हुए माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचगी।