TVS  Apache RTR 165 RP : TVS  Apache की जबरजस्त डिमांड, लॉन्च होते ही बिक गए लिमिटेड एडिशन बाइक के सभी मॉडल, देखें

 कंपनी ने Apache RTR 165 RP की स्पेशल एडिशन में 200 बाइक का उत्पादन किया था।
 
TVS  Apache RTR 165 RP : TVS मोटर कंपनी ने RP श्रृंखला का Apache RTR 165 RP स्पेशल एडिशन की डिमांड बहुत ज्यादा है। इसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी द्वारा बनाई गई लिमिटिड एडिसन की सभी बाइक बिक चुकी हैं। कंपनी का कहना है कि यह ग्राहकों का टीवीएस के प्रति विश्वास है।

 

जानकारी के अनुसार कंपनी ने Apache RTR 165 RP की स्पेशल एडिशन में 200 बाइक का उत्पादन किया था। कंपनी का कहना है कि यह सभी बाइक बिक चुकी हैं। बहुत कम समय में इनहें खरीदा जा चुका है।

आरपी की नई सीरीज आएगी

जानकारी के अनुसार TVS Apache RTR 165 RP GP 165R रेसिंग बाइक जैसे ग्राफिक्स से लैस है। कंपनी के अनुसार बाजार में मौजूद Apache RTR 160 4V से ज्यादा पावरफुल है।

 

ये है कीमत

कंपनी द्वारा लॉन्च के समय दी गई जानकारी के अनुसार TVS  Apache RTR 165 RP की कीमत लगभग 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है, जो कि RTR 160 4V के बेस वेरिएंट से ज्यादा है। । also read : Ola electric scooter late delivery : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लेट डिलीवरी से ग्राहक नाराज, 31 दिसंबर तक मात्र 111 स्कूटर ही दिए गए

 

164.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर फोर-वाल्व इंजन

ऑटोमोबाइल एक्स्पर्टस का कहना है कि TVS Apache RTR 165 RP में 164.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर फोर-वाल्व इंजन है जो 10,000 आरपीएम पर अधिकतम 18.9 बीएचपी पावर और 8,750 आरपीएम पर 14.2 एनएम पीक टॉर्क देता है। दूसरी ओर, नियमित Apache RTR, 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होती है। यह एक एयर- और ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 9,250 आरपीएम पर अधिकतम 17.3 बीएचपी पावर और 7,250 आरपीएम पर 14.73 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

TVS Apache RTR 165 RP को टॉर्क को थोड़ा कम रखकर ज्यादा पावरफुल बनाया गया है। यह फाइव स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें कुछ सुधार भी किए गए हैं।

ब्रास कोटेड ड्राइव चेन

TVS Apache RTR 165 RP में  सिग्नेचर फ्रंट पोजिशन लैंप (FPL), सेगमेंट-फर्स्ट 240mm रियर डिस्क ब्रेक, अनोखे ग्राफिक्स के साथ TVS रेसिंग डेकल्स, स्लिपर क्लच और एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रियर रेडियल शामिल हैं। वहीं कंपनी इसमें  रेड अलॉय व्हील, ब्रास कोटेड ड्राइव चेन और स्प्रोकेट और नए सीट पैटर्न है।