नई Maruti Baleno हो गई लॉन्च, 11 हजार रुपये से करें बुकिंग, कार की कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में पूरी डिटेल देखें

Maruti Baleno Price : छह मॉडल में लॉन्च की गई इस कार का टॉप मॉडल 9.49 लाख रुपये का है।
 
Maruti Baleno Launched :  नई मारूति बलेनो का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने बुधवार को नई Maruti Baleno को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार Maruti Baleno को 6 वैरिएंट में लाया गया है।

 

इतने में करें बुकिंग

जानकारी के अनुसार नई मारूति बलेनों को केवल 11 हजार रुपये की राशि देकर बुक करा सकते हैं। इस प्रीमियम हैचबैक को कई अपडेट के साथ 6 मॉडल में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि उन्होंने कार के फीचर्स से लेकर इंटीरियर में बदलाव किए हैं। Maruti Baleno : मारूति बलेनो CNG में होने वाली है लॉन्च! कंपनी कर रही तैयारी, पूरी डिटेल चेक करें

टॉप मॉडल की कीमत साढ़ नौ लाख रुपये 

मारूति सुजुकी इंडिया द्वारा नई बलेनो की प्राइट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार छह मॉडल में लॉन्च की गई इस कार का टॉप मॉडल 9.49 लाख रुपये का है। वहीं, सबसे कम 6.35 लाख रुपये का बताया जा रहा है। कंपनी के अनुसार कार के  सिग्मा, डेल्टा, जीटा, जीटा (O), अल्फा, अल्फा (O) मॉडल शामिल है।

ये है Maruti Baleno Price

जानकारी के अनुसार मारूति बलेरू की मॉडल के हिसाब से कीमत तय की गई है। 

 

Baleno
Manual
AGS
Sigma
₹6,35,000
Delta
₹7,19,000
₹7,69,000
Zeta
₹8,09,000
₹8,59,000
Alpha
₹8,99,000
₹9,49,000

जानकारी के अनुसार  सिग्मा को छोड़कर सभी में 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 5 स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है। बतातें चले कि बलेनो में ऑप्शनल वैरिएंट पहली बार जोड़े गये हैं और बाकि पहले से ही मौजूद थे। Maruti Suzuki Dzire : मारूति स्विफ्ट डिजायर को सिर्फ 68 हजार रुपये देकर घर ले आएं, EMI, Interest Rate के बारे जानें

360-डिग्री कैमरा और स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

कंपनी ने नई मारूति बलेनो के केबिन में नया डैशबोर्ड दिया जाना है। इसके डैशबोर्ड में एक फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। आपको स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक क्रूज कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। इसके साथ ही 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। बलेनो फेसलिफ्ट में 9-इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, आर्क्मिस साउंड सिस्टम

कंपनी ने  क्लाइमेट कंट्रोल वाले नौब को नया डिजाईन दिया गया है और इसके स्टीयरिंग व्हील को डिजायर से लिया गया है। इसके साथ ही इसमें हेड्स अप डिस्प्ले, 6 एयरबैग, आर्क्मिस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, की लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटो एलईडी हेडलाइट जाना है। सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट अमाउंट दिया जाएगा।

1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन

मारुति नई Baleno के इंजन में बदलाव नहीं करेगी। वर्तमान में भारत में मारुति Baleno को एक इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 83 बीएचपी का पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल व एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं दूसरा 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन है जो 90 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है।

 

मैन्युअल में 23.87 किमी. प्रति ली. माइलेज

जानकारी के अनुसार कंपनी ने बदलाव करते हुए कार में एएमटी पेश किया है। Baleno फेसलिफ्ट अब मैन्युअल के साथ 22.35 किमी/लीटर व एएमटी के साथ 22.94 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करने बाला है, जो कि मैन्युअल पहले 23.87 किमी/लीटर माइलेज देता था। 

एएमटी 3.38 किमी/लीटर का अधिक माइलेज मिल रहा

ऑटो एक्सपर्ट का कहना है कि बलेनो में सीवीटी के मुकाबले एएमटी 3.38 किमी/ली. का अधिक माइलेज प्रदान करता है।  Maruti Baleno Facelift के वजन अब 1410 किग्रा. हो गया है। बताया जा रहा हे कि करीब 70 किग्रा. वजन में वृद्धि की गई है।