अब Honda की भी आ रही है इलेक्ट्रिक बाइक, रेंज कभी खत्म नहीं होगी, ला रही है ऐसी टेक्नोलॉजी!, जानें कब होगी लॉन्च?

देश में Honda नए साल में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। बाइक में स्वैपेबल बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
 
तेजी से बदलती ऑटोमोबाइल की दुनिया में लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख करने लगे हैं। दोपहिया वाहन हो या कार, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। भारत भी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक बड़ा बाजार बनकर उभर रहा है। इसे देखते हुए कंपनियों ने भी देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़ा दांव खेलना शुरू कर दिया है। टू व्हीलर बाजार में अब इलेक्ट्रिक वाहनों के कई विकल्प मौजूद हैं। कई स्कूटर और बाइक अब इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएंगे। इसी को देखते हुए काफी समय से होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की मांग चल रही थी। कुछ समय पहले इसे लॉन्च करने की भी चर्चा थी। लेकिन अब कंपनी सबसे पहले इलेक्ट्रिक बाइक की योजना बना रही है। खबर है कि होंडा आने वाले समय में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है।READ ALSO:-मेरठ: पॉश इलाके में निकला 15 फीट का अजगर, डर से लोगों की गई हलक में आई जान, मचा हड़कंप, वीडियो हुआ वायरल....

 

जानकारी के मुताबिक होंडा अपनी एक बाइक 2024 में ही भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इसके बाद इसे जापान और यूरोप में भी लॉन्च किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल में कई ऐसे फीचर्स भी होंगे जो इसे बिल्कुल अलग बनाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि यह बाकी गाड़ियों से कैसे मुकाबला करेगी।

 

अद्भुत तकनीक
होंडा ने बाइक में बेहतरीन टेक्नोलॉजी दी है और इस बाइक में स्वैपेबल बैटरी दी जाएगी। जिससे आपको इसमें रेंज की समस्या नहीं होगी। होंडा मोटरसाइकिल एंड पावर प्रोडक्ट्स इलेक्ट्रिफिकेशन बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के कार्यकारी अधिकारी डाइकी मिहारा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 2024 में कंपनी भारत में स्वैपेबल बैटरी वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी और उसके बाद इसे जापान और यूरोप में भी पेश किया जाएगा।

 

गौरतलब है कि होंडा 2030 तक वैश्विक स्तर पर 30 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। इन बाइक्स में एडवांस कनेक्टिविटी के साथ-साथ ओटीए अपडेट और डेटा कलेक्शन सिस्टम जैसी तकनीकें दी जाएंगी। बाइक्स की रेंज में भी काफी सुधार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कंपनी स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ-साथ देश में अपना इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित करेगी।

 

आने वाले समय में कंपनी मोटरसाइकिलों में एलएफपी बैटरी सेल का इस्तेमाल करेगी। इससे न सिर्फ वे सुरक्षित हो जाएंगे बल्कि उनका दायरा भी काफी बढ़ जाएगा। हालांकि फिलहाल आने वाली गाड़ियों में लिथियम आयन बैटरी का ही इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन जल्द ही कंपनी इसमें बदलाव करेगी।