अब बाइक और स्कूटर को EV में भी बदला जा सकेगा, GoGoA1 का RTO-अनुमोदित EV रेट्रोफिटमेंट किट लॉन्च, फुल चार्ज पर 151km तक की रेंज....

 
मुंबई स्थित ईवी स्टार्ट-अप GoGoA1 ने पुरानी बाइक और स्कूटर को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने के लिए रेट्रोफिटमेंट किट लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि इस किट को लगाने के बाद टू-व्हीलर को 151 किमी तक की रेंज मिलेगी।READ ALSO:-आधार कार्ड : घर बैठे आ जाएगा लैमिनेटेड आधार कार्ड, ऐसे कर कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

 

यह RTO द्वारा अनुमोदित और कम लागत वाली किट 50 से अधिक दोपहिया मॉडलों के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जैसे ब्रांडों के 45 से अधिक मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा होंडा एक्टिवा स्कूटर के 5 वेरिएंट को भी ईवी में बदला जा सकता है।