LML Return To India: वापसी कर रही है आपकी पसंदीदा कंपनी LML, देखिए कितनी शानदार Bike लाने वाली है भारत में

आपकी फेवरेट वाहन निर्माता कंपनी LML एक बार फिर भारतीय बाजार में जबरदस्त वापसी करने वाली है, हालांकि इस बार कंपनी पेट्रोल वाहन नहीं बल्कि Electric Bikesऔर Electric Scooter को बाजार में उतारेगी।

 
वाहन निर्माता कंपनी एलएमएल (LML) तो आपको याद होगी। हां वही एलएमएल जिसका वेस्पा स्कूटर (LML Vespa) हर तीसरे शख्स के पास मिलता था। जिसकी फ्रीडम मोटरसाइकिल (LML Freedom) ने देशभर में खूब धूम मचाई थी। आप सोच रहे होंगे कि इस कंपनी के बारे में बात करके अब क्या होगा, क्योंकि अब न मार्केट में वो वेस्पा स्कूटर उपलब्ध है और न ही फ्रीडम मोटरसाइकिल।

 

Electric Vehicle उतारेगी LML 

ऐसे में परेशान होने की जगह यह खबर पढ़िए, क्योंकि आपकी फेवरेट वाहन निर्माता कंपनी LML एक बार फिर भारतीय बाजार में जबरदस्त वापसी करने वाली है, हालांकि इस बार कंपनी पेट्रोल वाहन नहीं बल्कि Electric Bikes और Electric Scooter को बाजार में उतारेगी। भारत में LML का मुकाबला Hero Eletric, Ola Rletric, Ather Energy और Okinawa जैसे दिग्गज निर्माताओं से होगा। Read Also: युवाओं के दिलों में राज करने आई स्टाइलिश Lectric XP Lite इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत

 

दरअसल एलएमएल ने हाल ही में जर्मनी की इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी eRockit AG के साथ पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां भारतीय बाजार में 3 इलेक्ट्रिक वाहन उतारेंगी। इसमें एक इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक (Electric Hyperbike), एक साधारण ई-बाइक और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। LML का दावा है कि उसके इलेक्ट्रिक वाहन कुछ ऐसे यूनिक फीचर्स के साथ आएंगे जिन्हें अब तक दुनिया की किसी भी अन्य दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन में नहीं दिया गया है।  Also Read.Maruti Suzuki Ertiga Launch : 10 लाख से कम कीमत में 7 सीटर मारुति अर्टिगा लॉन्च, इंजन में हुए ये बदलाव

 

खात बात यह है कि दोनों कंपनिया इस ज्वाइंट वेंचर के तहत भारत में ही इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण करेंगी। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी अगले साल फरवरी या मार्च में शुरू करेगी। इसकी घोषणा कंपनी पहले ही कर चुकी है। वहीं उत्पादन अगस्त या सितंबर 2022 से शुरू कर दिया जाएगा

 

LML Electric Hyperbike पैडल से चलेगी

Electric Hyperbike को जमर्नी कंपनी eRockit AG बनाती है। यह अपनी तरह की एक खास बिना क्लिच के चलने वाली ई-बाइक है। इसे पैडल लगाकर चलाया जाता है। खास बात यह है कि यह ई-बाइक 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती है। इस इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक में एडवांस बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर होगी। इसे एक बार में फुल चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर तक चलती है।

 

हरियाणा में होगा उत्पादन

बता दें कि एलएमएल हरियाणा स्थित सेरा इलेक्ट्रिक ऑटो (Saera Electric Auto) के सहयोग से भारत में वाहनों का उत्पादन कर रही है। सेरा इलेक्ट्रिक ऑटो पहले भारत में हार्ले-डैविडसन के लिए अपने प्लांट में वाहनों का निर्माण करती थी। हरियाणा के बावल में यह प्लांट 2.17 लाख वर्ग फुट में फैला जहां प्रति माह 18,000 यूनिट वाहनों का उत्पादन करने की क्षमता है।