Honda की कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 50 हजार से ज्यादा की हो रही बचत 

होंडा कंपनी (Honda) ने इन चारों मॉडलों पर सितंबर के लिए छूट दी है। अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।  
 
 
होंडा अपनी कारों पर अगस्त में आकर्षक डिस्काउंट व ऑफर्स दे रही है। अगर आप इस महीने होंडा की नई कार खरीदना चाहते हैं तो आप 57,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। भारत में होंडा कुल चार मॉडलों की बिक्री कर रही है जिसमें होंडा सिटी, अमेज, डब्ल्यूआर-वी और जैज शामिल हैं। आइये जानते हैं सितंबर 2021 में आप होंडा की कारों पर कितनी बचत कर सकते हैं।
 
होंडा कंपनी (Honda company) केवल 4 मॉडल की ही कारें भारत में बेच रही है जिसमें होंडा सिटी, अमेज, डब्ल्यूआर-वी और जैज कार शामिल हैं। कंपनी ने इन चारों मॉडलों पर सितंबर के लिए छूट दी है। अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।  

1. होंडा अमेज (Honda Amaze)

 

होंडा इस महीने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की पुरानी बीएस 6 (BS6) मॉडल पर 57,044 रुपये का ऑफर दे रही है। इसमें 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयलिटी बोनस, 9,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।

 

कंपनी नई अमेज पर भी ऑफर्स दे रही है। इस महीने नई होंडा अमेज की खरीद पर 18,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसमें 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयलिटी बोनस, 9,000 कार एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। होंडा अमेज मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (सीवीटी) में 7 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। होंडा अमेज की कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू होकर 9.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

2. होंडा सिटी (Honda City)

 

होंडा सिटी के चौथी और पांचवी जनरेशन मॉडल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। होंडा सिटी (Honda City) के पांचवीं जनरेशन मॉडल पर 37,708 रुपये और चौथी जनरेशन मॉडल पर 22,000 रुपये के ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है। बात करें होंडा पांचवीं जनरेशन की तो, इसमें कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5,000 रुपये का कार एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयलिटी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए 8,000 रुपये की छूट दे रही है।

 read more : Royal Enfield Classic 350 की 2021 मॉडल हुई लॉन्च, जानें कीमत और क्या है खासियत।

होंडा सिटी चौथी जनरेशन मॉडल में 22,000 रुपये का लाभ उठाया जा सकता है। इसकी खरीद पर कंपनी 5,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस, 9,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। होंडा सिटी चौथी जनरेशन की कीमत 9.30 लाख रुपये और पांचवीं जनरेशन की कीमत 11.16 लाख रुपये की कीमत से शुरू होती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के आधार पर लागू हैं। होंडा सिटी चौथी जनरेशन केवल पेट्रोल इंजन में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश की गई है जबकि पांचवी जनरेशन मॉडल को पेट्रोल और डीजल इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध किया गया है।

3. होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V)

 

अगर आप होंडा डब्ल्यूआर-वी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस महीने इस कार पर 39,998 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस कार पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट ग्राहकों को 4,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) 8.76 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के बीच उपलब्ध है। होंडा डब्ल्यूआर-वी दो पेट्रोल इंजन में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध की गई है।

4. होंडा जैज (Honda JAZZ)

 

इस महीने होंडा जैज (Honda JAZZ) की खरीद पर 39,947 रुपये का लाभ उठाया जा सकता है। इस कार पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयलिटी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। होंडा जैज को पेट्रोल इंजन में 6 वैरिएंट में पेश किया गया है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी) गियरबॉक्स के विकल्प में आती है। होंडा जैज की कीमत 7.65 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।