FASTag Alert: आपके फास्टैग पर चोरों की नजर, सावधान रहें, FASTag गायब होने पर तुरंत करें ये काम, नहीं तो खाते से कटते रहेंगे पैसे

FASTag Scam : टोल बूथों पर लंबी कतारों से बचने के लिए लोग FASTag का इस्तेमाल करते हैं। हालाँकि, अब फास्टैग से जुड़ी एक नई समस्या लोगों को परेशान कर रही है। आपके साथ कुछ गलत न हो इसलिए इस खबर को ध्यान से पढ़ें।
 
FASTag चोरी मामला : कुछ समय पहले तक टोल टैक्स चुकाने के लिए टोल बूथ पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगती थीं। हालांकि फास्टैग आने के बाद लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। अब अगर आपकी गाड़ी पर FASTag है तो आप कुछ ही समय में टोल बूथ पार कर लेते हैं। फास्टैग बहुत सुविधाजनक है और सरकार ने इसे अनिवार्य भी कर दिया है। इसलिए अगर आप टोल रोड पर निकलें तो गाड़ी पर फास्टैग जरूर लगा होना चाहिए।  फास्टैग के जरिए टोल के रूप में आपके बैंक खाते या ई-वॉलेट से एक निश्चित रकम काट ली जाती है।Read also:-काम की खबर : अगर आपने अभी तक PAN को आधार से लिंक नहीं किया तो लगेगा 6000 रुपये का जुर्माना, ये है वजह

 

फास्टैग के फायदे तो बहुत हैं, लेकिन अब कई बार अचानक गाड़ियों से फास्टैग गायब होने लगे हैं। ऐसा कोई और नहीं बल्कि चोर ही कर रहे हैं। दरअसल, चोरों की नजर आपके फास्टैग पर है। मौका मिलते ही वे गाड़ी से फास्टैग निकाल लेते हैं।

 

चोरी हुए FASTag का क्या होता है?
ये चोर अपनी गाड़ियों पर चोरी का फास्टैग लगाते हैं। इसके बाद जब वे टोल से गुजरते हैं तो आपके खाते से टोल टैक्स का पैसा कट जाता है। ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं। इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। 

 

हालांकि, कई बार टोलकर्मी बेहद सतर्क रहते हैं और ऐसे मामलों को पकड़ भी लेते हैं। लेकिन कई बार अपराधी इनका इस्तेमाल बड़े अपराधों में करते हैं। साथ ही पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जिसके नाम पर फास्टैग होता है। 

 

FASTag गुम होने पर तुरंत करें ये काम
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर आपका फास्टैग गायब हो जाए तो सावधान होने की जरूरत है।  अगर आपके वाहन का FASTag किसी ने चोरी कर लिया है या खो दिया है तो इसे तुरंत बंद कर दें। आप एप्लिकेशन के जरिए फास्टैग को डिसेबल कर सकते हैं।

 

इसके अलावा फास्टैग न होने की जानकारी फास्टैग के टोल फ्री नंबर पर भी दें। इसके बाद अपने वाहन के लिए नया FASTag खरीदें और रजिस्टर करें। ऐसा करने से पुराना फास्टैग किसी काम का नहीं रहेगा। 

 

खाते की जांच करें
यह भी जांच लें कि आपके फास्टैग का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया गया है। इसके लिए अकाउंट स्टेटमेंट की जांच करें और देखें कि आप उस स्थान पर गए थे या नहीं, जहां टैक्स काटा गया था।