BMW इलेक्ट्रिक साइकिल iVision Amby दूर करेगी बाइक की कमी, 300 किमी फुल चार्ज में

यह अपनी तरह का एक किस्म का दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन है। इस व्हीकल को BMW Motorrad ने युवाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है। यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक साइकिल है जिसे साइकिल और लाइटवेट मोटरसाइकिल के बीच रखा जाएगा
 
आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश-विदेश में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में निवेश कर रही हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के तरह अपना कदम आगे बढ़ाते हुए जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता BMW Motorrad ने Munich (म्यूनिख) में हुए इंटरनेशनल मोटर शो (IAA) में अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश किया है।
BMW की इस नए इलेक्ट्रिक वाहन का नाम BMW i Vision Amby है। यह न तो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है और न ही साइकिल। यह अपनी तरह का एक किस्म का दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन है। इस व्हीकल को BMW Motorrad ने युवाओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है। यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक साइकिल है जिसे साइकिल और लाइटवेट मोटरसाइकिल के बीच रखा जाएगा।

 

सिंगल चार्ज में चलेगी 300 किमी

 

BMW i Vision Amby में 2,000 Wh क्षमता की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। फुल चार्ज पर इसे 300 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसकी बैटरी को केवल 3 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह ई-साइकिल स्मार्ट एप के जरिए आपके मोबाइल फोन से कनेक्ट हो जाएगी। एप के जरिए साइकिल के कई फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है। इस साइकिल में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिसके इस्तेमाल से साइकिल की स्पीड को बदला जा सकता है।

60 किमी/घंटे है टाॅप स्पीड

 

यह साइकिल अपनी टॉप स्पीड को मैन्युअल तरीके से या जियो-फेंसिंग के जरिए खुद एडजस्ट कर सकती है। साइकिल में खास एडेप्टिव मोबिलिटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस ड्राइव सिस्टम साइकिल ट्रैक पर 25 किमी प्रति घंटे, सिटी-सेंटर सड़कों पर 45 किमी प्रति घंटे और मल्टी-लेन सड़कों पर 60 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड मिलती है। कंपनी का कहना है कि, राइडर को इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम का लाभ उठाने के लिए लगातार पेडल करना पड़ता है। BMW i Vision Amby एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक साइकिल है, इसलिए इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। REad also : धामी सरकार का ऐलान : इलेक्ट्रिक वाहनों पर देगी सब्सिडी, कार पर 50,000 रुपये तक की छूट।

 

चूंकि यह एक कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट है, इसलिए इसके उत्पादन और बिक्री को लेकर फिलहाल किसी समय और तारीख का एलान नहीं किया गया है। BMW i Vision Amby में 26 इंच के पहिये लगाए गए हैं। साइकिल की सीट की ऊंचाई 830 mm है। इसका कुल वजन 65 किलोग्राम है। जो पारंपरिक मोटरसाइकिलों की तुलना में आधे वजन की है।  read also :  Ola Electric Scooter की बिक्री शुरू: सिंगल चार्ज में 181KM चलता है, जानें फीचर्स, ऑफर्स।