Acer Electric स्कूटर : अब लैपटॉप कंपनी लेकर लाई इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में देगा 100 किलोमीटर की रेंज

Acer MUVI 125 4G: लैपटॉप निर्माता कंपनी Acer ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है। एसर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से फुल चार्ज पर आपको कितनी ड्राइविंग रेंज मिलेगी और इस स्कूटर की टॉप स्पीड क्या होगी? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़े ये न्यूज़। 
 
लैपटॉप निर्माता कंपनी एसर भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कूद पड़ी है, कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित EV इंडिया एक्सपो 2023 के दौरान MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनावरण किया गया है। यह स्कूटर बाजार में कब लॉन्च होगा और इस स्कूटर में क्या खूबियां होंगी? हमें बताइए।READ ALSO:-iPhone 15 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ शुरुआती कीमत ₹79,990; 22 सितंबर से स्टोर्स में उपलब्ध होगा

 

Acer ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को eBikeGo (Electric Vehicle Manufacturer) के साथ मिलकर विकसित किया है, कंपनी ने Acer MUVI 125 4G को दो स्वैपेबल बैटरी के साथ लॉन्च किया है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड और ड्राइविंग रेंज क्या है? 

 

Acer MUVI 125 4G की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह स्कूटर इको मोड में फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चल सकता है। इतना ही नहीं, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा होगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, इसके अलावा बेहतर स्थिरता और हैंडलिंग के लिए 16 इंच के पहिये दिए गए हैं।

 

एसर इलेक्ट्रिक स्कूटर कब लॉन्च होगा?
एसर के इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा तो उठ गया है, लेकिन अब आपके मन में भी सवाल होगा कि यह स्कूटर भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगा? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नवंबर में दिवाली तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

 

Acer MUVI 125 4G कीमत: कितनी होगी कीमत?
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस एसर इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिवाली तक भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐसे में फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है, यानी कीमत जानने के लिए आपको लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा। यह एसर का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसके बाद कई और नए स्कूटर लॉन्च किए जा सकते हैं।