XC40 Recharge Car जल्द होने वाली है भारत में लाॅन्च, देखें फीचर्स और बुकिंग डिटेल
वॉल्वो भारत में जल्द लॉन्च करेगी अपनी पहली फुल इलेक्ट्रिक XC40 Recharge Car
Mar 2, 2022, 21:47 IST
Volvo XC40 Recharge : वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज कार जल्द ही बाजार में देखने को मिलेगी। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कार 4.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकने में सक्षम है और एसयूवी 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।
400 किलोमीटर से अधिक की रेंज
वॉल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) ने बुधवार को अनाउंसमेंट की कि वह अक्टूबर में देश में अपनी पहली फुल इलेक्ट्रिक कार – एक्ससी40 रिचार्ज (XC40 Recharge EV) लॉन्च करेगी. वाहन की डिलीवरी भी उसी महीने शुरू होगी जबकि मॉडल के लिए बुकिंग जून में शुरू की जाएगी।
कंपनी पहले पिछले साल देश में XC40 रिचार्ज EV लॉन्च करने वाली थी लेकिन सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण इस इवेंट में देरी हुई. वोल्वो XC40 रिचार्ज मॉडल कंपनी की स्टेबिलिटी पहल का एक हिस्सा है क्योंकि इसका टारगेट 2040 तक कार्बन न्यूट्रल बनना है. इलेक्ट्रिक मॉडल में एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज दावा की गई है। Read More.http://khabreelal.com/tech/Nokia-launch-Nokia-PureBook-know-price/cid6558990.htm
कार अपने इंजन को पावर देने के लिए 78 kWh बैटरी पैक के साथ आती है और कार 4.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक एसयूवी 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।
कई इलेक्ट्रिक कारों से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने पर, XC40 रिचार्ज मर्सिडीज EQC, जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन जैसे कंपटीटर्स से मुकाबला करेगी। वोल्वो कार इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा, “हमारी पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज को ग्लोबल लेवल पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हम भारत में भी यही उम्मीद करते हैं।
वॉल्वो भारत में ग्रीन डीलरशिप बनाने की तैयारी में
Car Makers country में अपने सभी डीलरशिप को ग्रीन डीलरशिप बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है. यह अपने डीलर वर्कफोर्स के स्किल डेवलपमेंट का काम कर रहा है ताकि उन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों की नई टेक्नोलॉजी से परिचित कराया जा सके और साथ ही अपने कस्टमर्स की सटीक जरूरतों को पूरा किया जा सके।
Electric cars पर रहेगा फोकस
वोल्वो का अनुमान है कि 2025 तक, Electric cars को कंपनी की एनुअल सेल का 80% हिस्सा बनाना चाहिए। आगे बढ़ते हुए, कंपनी का इरादा केवल पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों को बेचने और 2030 तक हाइब्रिड सहित इंटरनल कंबंशन इंजन मॉडल को फेजवाइस करने का है. यह कंपनी के ग्लोबल क्लाइमेट प्रोग्राम के मुताबिक है, जिसका इरादा प्रति कार लाइफ साइकल कार्बन को लगातार कम करना है।