TATA ने लॉन्च की Tiago EV; अब तक की सबसे सस्ती इलैक्ट्रिक कार, जानें कीमत
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने फेस्टिव सीजन (Festive Season) की अपनी तैयारियों को नया बूस्ट देते हुए आज बुधवार को देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV लॉन्च कर दी है।
देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car) टाटा टियागो EV (Tata Tiago EV) लॉन्च हो गयी है। टाटा मोटर्स का घरेलू इलेक्ट्रिक कार बाजार (Indian Electric Car Market) में पहले से दबदबा है और अब पहली हैचबैक इलेक्ट्रिक व्हीकल के लॉन्च होने से कंपनी वर्चस्व और बढ़ने का अनुमान है।
TATA Tiago के फीचर्स
- 24kWh का बैटरी पैक
- 315 किलोमीटर का रेंज
- इलेक्ट्रिक मोटर और फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप
- मोटर 74.7PS पावर और 170Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम
- क्रूज कंट्रोल
- मल्टीपल री-जेन मोड
- बैटरी करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है
- 5.7 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम
- स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट
- प्रीमियम लेदर सीट
- वन पैडल ड्राइव टेक्नोलॉजी
2018 ऑटो एक्सपो में पहली बार दिखी थी झलक
टाटा टियागो EV को पहली बार ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था। वहीं, इसके 2020 तक भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया। हालांकि, टाटा नेक्सन EV, नेक्सन मैक्स EV और टिगोर EV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। अब टियागो EV भी लॉन्च करने को तैयार है।