Maruti Suzuki XL6 launch : नए फीचर्स और इंजन के साथ आई Maruti की ये कार, जानें कीमत बहुत कुछ  

भारतीय कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने अपनी नई 7-सीटर Maruti Suzuki XL6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार MPV Maruti Ertiga का नया मॅाडल है। कंपनी ने इसको 11.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है।
 

भारतीय कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने अपनी नई 7-सीटर Maruti Suzuki XL6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार MPV Maruti Ertiga का नया मॅाडल है। कंपनी ने इसको 11.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है।

Maruti Suzuki XL6 की कीमत

2022 Maruti Suzuki XL6 के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जेटा वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये तय की गई है। जो डुअल टोन कलर थीम वाले अल्फा+ वैरिएंट के लिए 14.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। Read More. Blast in Afganistan: सिलसिलेवार विस्फोट से दहला अफगानिस्तान, मजार-ए-शरीफ से लेकर काबुल तक एक के बाद एक बम धमाके; 18 की मौत

  1. Maruti Suzuki XL6    कीमत (रुपये)    कीमत (रुपये)
  2. वैरिएंट्स    मैनुअल    ऑटोमैटिक
  3. Zeta    11.29 लाख    12.79 लाख
  4. Alpha    12.29 लाख    13.79 लाख
  5. Alpha+    12.89 लाख    14.39 लाख
  6. Alpha+ Dual Tone    13.05 लाख    14.55 लाख

तीन वैरिएंट्स में आई है कार 

Maruti Suzuki XL6 को तीन वैरिएंट्स Zeta, Alpha और Alpha Plus में पेश किया गया है। इस कार को मारुति के प्रीमियम नेक्सा नेटवर्क के जरिए बाजार में बेचा जा सकता है। 

Maruti Suzuki XL6 अपडेटेड इंजन व गियरबॅाक्स 

Maruti Suzuki की नई 2022 Maruti Suzuki XL6 को कंपनी ने एक नए अपडेटेड इंजन के साथ बाजार में उतारा है। इस अपडेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। आपको बता दें Maruti Suzuki XL6 के ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी पैडल शिफ्टर दिए हैं। Read more. IPL में कोरोना का साया : DC vs RR के मैच में हुआ बड़ा बदलाव, जाने क्या
यह एक नया 1.5-लीटर, K15C सीरीज डुअल जेट इंजन है, जोकि 102 BHP की पॉवर के साथ 137 न्यूटन मटीर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का भी इस्तेमाल किया है। 

कैसे करें बुकिंग 

आपको बता दें नई 2022 Maruti Suzuki XL6 की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट से 11,000 रुपये की राशि की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। 2022 Maruti Suzuki XL6 की बिक्री कंपनी अपनी Nexa प्रीमियम डीलरशिप से करेगी। 

अतिरिक्त फीचर्स 

2022 Maruti Suzuki XL6 के डिजाइन की बात करें तो इस कार में एलईडी डीआरएल के साथ क्वॉड चेंबर एलईडी रिफ्लेक्टर हेडलैंप, ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडीकेटर्स, नए डिजाइन का फ्रंट बंपर, व्हील आर्चेज के साथ क्लैडिंग, ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ B और C पिलर्स दिए गए हैं।