Maruti Brezza 2022 : मारूति सुजुकी ब्रेजा कुछ घंटों में होने वाली है लॉन्च, पहनी बार सनरूफ मिलेगी, देखें Brezza हाइब्रिड इंजन में क्या रहेगा खास
ब्रेजा 2022 के सामने हिस्से को एक नया अवतार दिया जाएगा। इसमें दो ब्लैक ग्रिल दिए जायेंगे, साथ ही नए डिजाईन वाले हेडलाइट क्लस्टरव एलईडी डीआरएल दिए जायेंगे।
Updated: Jun 29, 2022, 18:09 IST
Maruti Brezza 2022 : नई मारूति ब्रेजा 2022 की लॉन्चिंग डेट आ गई है। कंपनी कल यानी 30 जून को इस हाईब्रिड इंजन वाली ब्रेजा कार को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कार के बारे में जानकारी पहले ही लीक हो गई थी। आज हम इस खबर में आपको कार और उसके हाईब्रिड इंजन के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
10 वेरियंट में उपलब्ध
-
मारुति ब्रेजा तीन मैन्युअल वैरिएंट व ऑटोमेटिक वैरिएंट शामिल (3 manual variants and automatic variants)
-
एलएक्सआई (Maruti Brezza LXI)
-
वीएक्सआई (Maruti Brezza VXi)
-
वीएक्सआई (O) (Maruti Brezza VXi (O))
-
जेडएक्सआई (Maruti Brezza ZXi)
-
जेडएक्सआई (O) (Maruti Brezza ZXi (O))
-
जेडएक्सआई+ (Maruti Brezza ZXI+)
कार में हेडलाइट क्लस्टरव एलईडी डीआरएल
ब्रेजा 2022 के सामने हिस्से को एक नया अवतार दिया जाएगा। इसमें दो ब्लैक ग्रिल दिए जायेंगे, साथ ही नए डिजाईन वाले हेडलाइट क्लस्टरव एलईडी डीआरएल दिए जायेंगे। इसके नए डिजाईन वाले बम्पर पर नया फोग लाइट हाउसिंग व सिल्वर स्किड प्लेट दिया जाएगा जो इसके एसयूवी के अहसास को और भी बेहतर करती है। read : Mahindra Scorpio-N इंडियन मार्केट में हुई लांच, इस SUV में पहली बार मिलेगा सनरूफ, 30 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग
बड़ा रूफ रेल्स व शार्क फिन एंटीना
साइड हिस्से में नए डिजाईन वाले अलॉय व्हील्स, व्हील आर्चेस को चौड़ा रखा जाएगा। इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले थोड़ा चौड़ा क्लैडिंग मिलने वाला है। बड़ा क्वाटर ग्लास, पहले से बड़ा रूफ रेल्स व शार्क फिन एंटीना दिया जाएगा। कंपनी इसे मोनो टोन व डुअल टोन दोनों अवतार में लाने वाली है। पीछे हिस्से में नए डिजाईन वाले एलईडी टेललाइट व ब्रेजा लेटरिंग दिए जायेंगे।
9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
ब्रेजा में पहले से अच्छा डैशबोर्ड दिया जाएगा वहीं मध्य हिस्से में ब्राउन इन्सर्ट देखनें को मिलेगा। इसमें पहले से बड़ा 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, इसके साथ ही आधुनिक हेड्स अप डिस्प्ले व फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग भी दिया जाएगा। वहीं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक 12 वाल्ट का सॉकेट व पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया जाएगा।
पहली बार सनरूफ मिलेगी
ब्रेजा 2022 में कंपनी पहली बार सनरूफ देने जा रही है। हालांकि सनरूफ अब आम बात हो चुकी है क्योंकि छोटी से छोटी कार में अब सन रूफ देखने को मिलती है। परंतु ब्रेजा में यह पहली बार देखने को मिलेगी। इसमें स्टैंडर्ड रूप से मिलने वाली एयरबैग को बढ़ाया जा सकता है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपने कई मॉडल्स को 6 एयरबैग व 4 एयरबैग स्टैंडर्ड के साथ अपडेट किया है।
2022 Maruti Suzuki Brezza हाइब्रिड इंजन
कंपनी इसमें मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन देने वाली है जो 103 बीएचपी व 138 न्यूटन मीटर टार्क के साथ आती है। वहीं इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल व चार स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाता है, हालांकि इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है। हाइब्रिड एसयूवी वेरिएंट और पावरट्रेन विकल्पों के बारे में जानकारी सामने आई है। जैसा पहले भी बताया जा रहा था कि नई Brezza में कंपनी नया 1.5-लीटर K15C इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।