आपको भी पसंद है Honda Activa 6G, तो मात्र 10 हजार रुपये देकर घर ले आएं यह स्कूटर, EMI सहित पूरी डिटेल देखें

वर्तमान समय में Honda Activa 6G DLX मॉडल की ऑन-रोड कीमत 83813 रुपये है।
 
Honda Activa price : होंडा एक्टिवा का स्कूटर सेगमेंट में करीब 40 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी माह में कंपनी ने 1 लाख 59 हजार से ज्यादा  Honda Activa स्कूटी की बिक्री की है। अगर आपका मन भी Honda Activa को खरीदने का है तो आपको पूरी डिटेल यहां मिलेगी।

जानकारी के अनुसार Honda Activa की रिसेल कीमत भी अच्छी खासी रहती है। हम आज स्कूटर की कीमत से लेकर डाउन पेमेंट और EMI के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिससे आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। पढ़ें - नई Maruti Baleno हो गई लॉन्च, 11 हजार रुपये से करें बुकिंग, कार की कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में पूरी डिटेल देखें

10 हजार रुपये की है डाउन पेमेंट

जानकारी के अनुसार Honda Activa 6G DLX मॉडल की ऑन-रोड कीमत 83813 रुपये है। जानकारी के अनुसार कंपनी  Honda Activa 6G DLX को 10 हजार रुपये  की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।

 

इतना देना होगा ब्याज

जानकारी के अनुसार  Honda Activa 6G DLX पर 3 साल में आपको 17699 रुपये का ब्याज चुकाना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार  डाउन पेमेंट और ब्याज दरें भी आपके बैंकिंग और CIBIL स्कोर पर आधारित हैं। यदि आप अपने बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नकारात्मक रिपोर्ट करते हैं, तो बैंक डाउन पेमेंट, ब्याज और टाइम पीरियड मेंं बदलाव कर सकता है।  Maruti Baleno : मारूति बलेनो CNG में होने वाली है लॉन्च! कंपनी कर रही तैयारी, पूरी डिटेल चेक करें

ये है  Honda Activa 6G DLX Engine detail

होंडा एक्टिवा 6G (Honda Activa 6G) में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाला 109cc का इंजन है। इस इंजन में कार्बोरेटर की जगह FIS तकनीक (फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी) दी गई है। Honda Activa 6G का इंजन 8000 rpm पर 7.68 bhp की पावर और 5250 rpm पर 8.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सपर्ट का कहना है कि टार्क जर्नरेट 6जी की पावर पुराने मॉडल 5जी के मुकाबले थोड़ी कम है।  Maruti Suzuki Dzire : मारूति स्विफ्ट डिजायर को सिर्फ 68 हजार रुपये देकर घर ले आएं, EMI, Interest Rate के बारे जानें 

कंपनी का दावा है कि Honda Activa 6G DLX  का औसत माइलेज 55 से 60 किमी है। नए एक्टिवा 6जी में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। इसके अलावा रिमोट हैच ओपनिंग, मल्टी-फंक्शन-की, अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। स्कूटर में बाहरी ईंधन भरने वाली टोपी है। इसमें ऑयल टैंक का फ्यूल कैप सीट के अंदर नहीं बल्कि बाहर दिया जाता है।

वन टच फ्यूल लॉक ओपनर

वन टच फ्यूल लॉक ओपनर जैसे फीचर्स इस स्कूटर को कार जैसा फील देते हैं। साथ ही सीट ओपनिंग के साथ इसे बंद करने के लिए 3 मोड फीचर दिया गया है। साथ ही सीट के नीचे 18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है। नए एक्टिवा 6जी की सीट पुराने मॉडल के मुकाबले लंबी है। इन खूबियों के अलावा नई एक्टिवा 6जी में कंपनी की एचईटी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।