भारत में लॉन्च हुई 2022 Renault Kwid, पुराने मॉडल पर कंपनी दे रही 35 हजार की छूट, फटाफट चेक करें कीमत और बदलाव

Renault Kwid को कुछ देर पहले लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं।
 
2022 Renault Kwid launched : छोटी कारों में सबसे प्रचलित 2022 Renault Kwid को सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसमें कई बदलाव ग्राहकों को दिए हैं। आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी आपको देंगे। कंपनी ने इस इसकी कीमत 4.49 लाख रुपये रखी है।

 

कंपनी ग्राहकों ले लिए एक अच्छी खबर और दी है कंपनी ने नई Renault Kwid Rxl (O)  मॉडल को  लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार इसके सेफ्टी फीचर्स में इजाफा किया गया है जो ग्राहकों को पसंद आएंगे। also read : Tata Motors : देश में सबसे मजबूत कार बनाने वाली कंपनी की महंगी हुई Car, देखें कितनी बढ़ी कीमत

इतनी है कीमत (2022 Renault Kwid price)

कंपनी के अनुसार 2022 Renault Kwid भारतीय बाजार में लॉन्च के साथ इकसी एक्स शोरूम कीमत को भी बढ़ाया गया है। कंपनी ने इसकी शुरूआत 4.49 लाख रुपये से की है। 2022 Renault Kwid को 0.8 लीटर व 1.0 लीटर इंजन विकल्प के साथ मैन्युअल व ऑटोमेटिक के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इसके क्लाइम्बर रेंज में स्पोर्टी वाइट एक्सेंट में मिलते है।

ये है 2022 Renault Kwid के इंजन में

 कंपनी ने भारत में लॉन्च के लिए 2022 Renault Kwid को 0.8 लीटर व 1.0 लीटर इंजन विकल्प के साथ मैन्युअल व ऑटोमेटिक ऑप्शन में पेश किया है। मेटल, मस्टर्ड व डुअल टोन अवतार में ब्लैक रूफ के साथ आइस कूल वाइट रंग में दिया दिया गया है। also read : Corona Vaccine for Children : 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगने की तारीख घोषित, देखें कब है डेट

 

2022 Renault Kwid Rxl (O) के फीचर्स

कंपनी ने Renault Kwid Rxl (O) ने डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है। कंपनी ने इसमें कई सेफ्टी फीचर्स जैसे डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर व ड्राईवर साइड पाईरो व लोड लिमिटर के साथ प्री-टेंशनर पेश किया है। 

8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कंपनी ने Renault Kwid Rxl (O) नए मॉडल में पाईरोटेक व लोड लिमिटर लगाया है। कंपनी ने इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (8-inch touchscreen infotainment system), एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, वीडियो प्लेबैक, वौइस् रेकोग्निशन लगाया जो चालक का काम आसान करता है।  also read : Oben Rorr 15 मार्च को होगी लॉन्च, speed देख चौक जाएंगे आप

ये है माइलेज

कंपनी ने बताया कि Renault Kwid Rxl (O) car का 0.8 लीटर इंजन 22.25 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। कंपनी ने यह दावा किया है कि 0.8 लीटर सेगमेंट में सबसे बहतरीन काम करने वाला इंजन बनेगा। वहीं, इसका मेंटीनेंस खर्च 35 पैसे/किमी है।

पुराने मॉडल पर 35 हजार की छूट

कंपनी ने Kwid Rxl (O) मॉडल लॉन्च कर दिया है। जानकारी हो कि रिनॉल्ट कंपनी ने क्विड मॉडल को 2015 में पेश किया था। उस समय रिनॉल्ट की यह सबसे छोटी और शानदार कार में जानी जाती है। कंपनी का कहना है कि वह क्विड के 2021 मॉडल पर करीब 35 हजार रुपये की छूट प्रदान कर रही है।