ABP Cvoter Survey for UP Election 2022: क्या लोग हैं सीएम योगी से संतुष्ट, क्या है चुनावी मुद्दा, जानिए जनता की राय

ABP Cvoter Survey for UP Election 2022 : देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अभियान तेज कर दिया है। 
 
ABP Cvoter Survey for UP Election 2022 इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे एजेंसी सी वोटर ने यूपी की जनता का मन टटोला है। इस सर्वे में यह साफ नजर आ रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहरा सकता है। सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी बहुमत से 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी कर सकती है। आइए जानते हैं क्या है जनता का मन...Read Also : ABP Cvoter Survey: एक बार फिर से लहरा सकता है बीजेपी का परचम, सपा-बसपा को तगड़ा झटका; सर्वे में जानें जनता का मूड

 


यूपी में किस मुद्दे पर जनता करेगी वोट?
उत्तर प्रदेश में किस मुद्दे पर जनता वोट करेगी, इसके जवाब में 3 फीसदी ने बताया भ्रष्टाचार, 39 फीसदी ने बताया बेरोजगारी, 26 फीसदी ने बताया महंगाई, 19 फीसदी ने बताया किसान, 10 फीसदी ने बताया कोरोना और 3 फीसदी ने अन्य मुद्दा बताया।

 

allowfullscreen
यूपी में विपक्ष के काम से कितना संतुष्ट हैं?

 

जब जनता से सर्वे के दौरान यह पूछा गया कि बताइये कि यूपी में विपक्ष के काम से कितना संतुष्ट हैं? तो इसके जवाब में 40 फीसदी ने कहा बहुत संतुष्ट, 20 फीसदी ने कहा कम संतुष्ट, 34 फीसदी ने कहा असंतुष्ट तो वहीं 6 फीसदी ने कहा कि वे कह नहीं सकते हैं.

 

allowfullscreen

 

मुख्यमंत्री योगी के कामकाज से कितना संतुष्ट?
एबीपी न्यूज़ सी-वोटर सर्वे के दौरान जब एक सवाल किया गया कि सीएम योगी के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं तो 44 फीसदी ने कहा कि वह बहुत संतुष्ट हैं. 18 फीसदी कम संतुष्ट है. 37 फीसदी असंतुष्ट हैं और एक फीसदी ने कहा कि वह कह नहीं सकते है. 

 

उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज से 45 फीसदी लोग बहुत संतुष्ट
सर्वे के दौरान 45 फीसदी लोगों ने कहा कि वह यूपी में योगी सरकार के कामकाज से काफी संतुष्ट हैं. 20 फीसदी लोगों ने कहा कि कम संतुष्ट हैं. 34 फीसदी ने कहा कि वे असंतुष्ट है. जबकि एक फीसदी ने बताया कि वह कुछ नहीं बता सकते हैं. 

 

allowfullscreen