UP : चंद सेकेंड की होती देरी तो जिंदा जल जाते परिवार के 5 लोग, विधानसभा के सामने पति-पत्नी और बच्चों ने छिड़का था पेट्रोल

लखनऊ में विधानसभा के बाहर एक पति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। वह 5 लीटर के डिब्बे में 2.5 लीटर पेट्रोल लेकर आया था। उसे पेट्रोल डालते देख विधानसभा के पास तैनात सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। सभी को पकड़कर हजरतगंज थाने भेज दिया गया।
 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। विधानसभा के बाहर पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। उनके पास 5 लीटर का पेट्रोल भरा पाइप था। उन्होंने खुद पर तेल डाला और आग लगाने की कोशिश की।READ ALSO:-नगीना सांसद चंद्रशेखर का उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला, बोले-‘पाप करने वाले ही जाएंगे कुंभ’, हिंदू-मुस्लिम विभाजन है एजेंडा, UP में जंगलराज

 

आत्मदाह का प्रयास
जानकारी के मुताबिक, आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति का नाम राजकमल है। वह लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र का रहने वाला है। राजकमल और उसके परिवार ने विधानसभा के बाहर यह कदम उठाया, जिससे वहां हड़कंप मच गया।

 

सुरक्षाकर्मियों ने बचाई जान
विधानसभा के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते परिवार को रोककर उनकी जान बचाई। पुलिस ने तुरंत परिवार को हिरासत में लेकर हजरतगंज थाने भेज दिया।

 

पुलिस पूछताछ में छलका दर्द
हिरासत में लिए जाने के बाद पति-पत्नी ने पुलिस पूछताछ में कहा कि हमें मर जाने दो साहब। हम बहुत दुखी हैं। हालांकि, अभी तक उनके हताश होने और आत्मदाह करने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।

 

निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि सितंबर 2024 में प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग हुई थी, जिसमें राजकमल आरोपी था। इस मामले में उसे जेल भेजा गया था, तीन दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया है। अब वह कह रहा है कि उसे झूठा फंसाया गया है। एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।