UP : डॉक्टर का कॉलर पकड़ा, घसीटते हुए लाए और जमकर की मारपीट, मरीज की मौत के बाद भड़के परिजन ने कर दिया ऐसा हाल, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ रवि देव की पिटाई की गई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। डॉ रवि देव इग्निस अस्पताल में कार्यरत हैं। यहां बुधवार को एक मरीज की मौत हो गई थी। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉ रवि देव के साथ बुरी तरह जमकर मारपीट की।
 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इग्निस अस्पताल के डॉ. रवि देव पर मारपीट का मामला सामने आया है। डॉ. रवि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पूर्व प्रोफेसर हैं। गोमती नगर स्थित इग्निस अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने इसके बाद डॉ. रवि देव पर हमला कर दिया। पूर्व प्रोफेसर पर हुए इस हमले का वीडियो भी सामने आया है। READ ALSO:-रेव पार्टी में पुलिस की रेड, पार्टी में शामिल विदेशियों का पुलिस पर हमला, एक पुलिसकर्मी का हाथ टूटा और दो हुए घायल, 2 नाइजीरियन फरार

 

वीडियो में लोग डॉक्टर को पीटते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में छह से सात आरोपी केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रवि देव को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। आरोपी उन पर कुर्सियां ​​फेंक रहे हैं। लात-घूंसों की बरसात कर रहे हैं। बताया गया कि डॉक्टर से पहले आरोपियों ने अस्पताल के स्टाफ को भी दौड़ा-दौड़ाकर मारा पीटा था। 

 

जानकारी के मुताबिक यहां इग्निस अस्पताल में एक मरीज का इलाज चल रहा था। बुधवार सुबह डॉ. रवि देव मरीज को देख रहे थे। तभी तीमारदारों ने डॉक्टर और स्टाफ नर्स से बहस शुरू कर दी। इसी बीच एक तीमारदार ने स्टाफ पर हाथ उठा दिया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। हंगामा बढ़ने पर स्टाफ भाग गया। मरीज के परिजन डॉक्टर रवि देव के केबिन में घुस गए। उन्होंने उनका कॉलर पकड़ा और उन्हें कमरे से बाहर खींचकर वेटिंग हॉल में ले गए। फिर यहां भी उनकी पिटाई शुरू कर दी। डॉक्टर को कुर्सियों से भी मारा गया ​​।