UP : कानपुर IIT ने बनाई स्मार्ट इनरवियर( ब्रा), पहनते ही बता देगी महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, जानिए इसकी खासियतें....

देश में ब्रेस्ट कैंसर तेजी से फैल रहा है। मशहूर अभिनेत्री हिना खान भी इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे में इस बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आईआईटी (IIT) कानपुर ने एक स्मार्ट डिवाइस बनाई है जिसके जरिए ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण दिखने पर डिवाइस अलर्ट कर देगी।
 
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के आईआईटी कानपुर ने एक स्मार्ट इनरवियर (ब्रा) तैयार की है। इसमें एक ऐसी डिवाइस लगी है, जिसे पहनने के 1 मिनट के अंदर ही ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों का आसानी से पता लग जाएगा। यह डिवाइस महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने वाली है और बाजार में आने के बाद काफी कारगर साबित होगी। READ ALSO:-कांवड़ यात्रा तो कहीं पर वजह बारिश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत इन जगहों पर इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और तकनीकि संस्थान

 

इसे इस खास तरीके से डिजाइन किया गया है कि इससे जुड़ी सारी जानकारी आसानी से पता लग सकेगी। यह डिवाइस मोबाइल से कनेक्ट रहेगी और पहनने वाली से जुड़ा पूरा डाटा भी तैयार करती रहेगी। आईआईटी कानपुर में बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अमिताभ की देखरेख में इस खास ब्रा को तैयार किया गया है। फिलहाल इस डिवाइस का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। प्रोफेसर अमिताभ की देखरेख में शोधकर्ता श्रेया नारायण ने इसे तैयार किया है। 

 

इस डिवाइस के बारे में क्या कहती हैं शोधकर्ता श्रेया? 
इस डिवाइस की शोधकर्ता श्रेया का कहना है कि अगर किसी के परिवार में ब्रेस्ट कैंसर का मरीज है तो उसे अपना खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि यह बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है और कई बार जानलेवा भी साबित होती है। इस बीमारी के तेजी से फैलने का मुख्य कारण सही समय पर इलाज न करवाना है। इस डिवाइस के बाजार में आने के बाद महिलाओं को समय रहते बीमारी का पता चल सकेगा।

 

 ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज भी होगी क्लियर
इस डिवाइस के जरिए ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज भी साफ हो सकेगी। श्रेया ने बताया कि यह स्मार्ट इनरवियर सेंसर डिवाइस से लैस है। बाजार में आने के बाद इसकी कीमत करीब 5 हजार रुपये होगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही इस साल के अंदर इनरवियर बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे।

 

एक बार चार्ज करने के बाद 1 महीने तक काम करेगा
यह इनरवियर पूरी तरह से चार्जेबल है और एक बार चार्ज करने के बाद 1 महीने तक काम करेगा। फिलहाल इस डिवाइस के आने के बाद महिलाओं को अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड कर उसे कनेक्ट करना होगा। इसमें रोजाना डेटा कलेक्ट होगा और कैंसर के लक्षण दिखने पर डिवाइस डॉक्टर से चेकअप का सुझाव देगी। यह डिवाइस पोर्टेबल है। इसके रख-रखाव में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

 

इस खास तरह के इनरवियर को आईआईटी कानपुर में एक साल में बनाया गया है। विशेषज्ञ आईआईटी प्रोफेसर अमिताभ बंदोपाध्याय ने दावा किया है कि यह खास डिवाइस अभी दुनियाभर के बाजार में उपलब्ध नहीं है। कानपुर आईआईटी की रिसर्च फेलो श्रेया नायर ने काफी अध्ययन और शोध के बाद इस स्मार्ट ब्रा को तैयार किया है। उनका कहना है कि कई बार महिलाओं को समय रहते ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण पता नहीं चल पाते, जिसकी वजह से यह बीमारी उनमें बहुत तेजी से फैलती है। उन्हें कैंसर का पता तब चलता है जब वे आखिरी स्टेज पर पहुंच जाती हैं।