UP : कांस्टेबल की 4 साल की मासूम बेटी को बाइक सवार ने रोंदा, 60 मीटर तक घसीटता ले गया युवक, CCTV में कैद हुआ हादसा

 मासूम बेटी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान मासूम की बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई।
 
वाराणसी के चौबेपुर में बुधवार को तेज रफ्तार बाइक सवार ने 4 साल की मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। घटना के बाद मासूम बच्चे को उसके पिता बीएचयू अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। READ ALSO:-खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों! बीच हाईवे पर इंटीमेट हुआ बाइक सवार युगल, बाइक पर किस करते हुए वीडियो वायरल, पुलिस एक्शन में

 

टक्कर के बाद काव्या बाइक में फंसकर करीब 60 मीटर तक घिसटती चली गई। लोग उस और दौड़े तो बाइक सवार तेजी से वाराणसी की ओर भाग निकला। काव्या को तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 


जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल करण गुप्ता बुधवार शाम 6 बजे घर के पास बस स्टॉप पर अपनी 4 साल की बेटी काव्या के साथ बस का इंतजार कर रहे थे। वे चौबेपुर से पांडेपुर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही उसके पिता की नजर उस पर से हटी तो 4 साल की मासूम बच्ची सड़क पर चली गई। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची को करीब 60 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे के बाद पिता व अन्य लोग दौड़कर बच्ची के पास पहुंचे। घायल अवस्था में उन्हें बीएचयू ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बाइक सवार मौका देखकर भाग गया था।

 

पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी
घटना के बाद बच्ची की मां समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल करण गुप्ता अपने भाई और SI संतोष कुमार गुप्ता के घर पांडेपुर जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। यह पूरी घटना बस स्टॉप के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है।