UP : घर के झगड़े में फांसी लगा रहा था युवक, तभी देवदूत बन पहुंची पुलिस, फंदे से नीचे उतार करवाया अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक ने अपने परिवार से विवाद और पारिवारिक क्लेश से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शायद उसकी जीवन लीला यहीं समाप्त हो जाती, लेकिन समय रहते पुलिस की डायल 112 टीम वहां पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतारा।
Updated: Aug 23, 2024, 20:13 IST
जिंदगी कितनी कीमती होती है? इस सप्रश्न का उत्तर सिर्फ वही व्यक्ति दे सकता है जिसने किसी अपने को खोया हो। जब किसी की जान खतरे में हो तो हर पल बहुत कीमती होता है और ऐसे में जब कोई उस अपने की जान बचाता है तो वो व्यक्ति उस पल किसी फरिश्ते से कम नहीं होता। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक शख्स के लिए पुलिस फरिश्ता बनकर आई। युवक ने फांसी लगा ली थी, लेकिन पुलिस ने समय पर आकर उस युवक की जान बचा ली। READ ALSO:-Python Attack In Toilet : टॉयलेट सीट में था अजगर, शख्स जैसे ही सीट पर बैठा किया प्राइवेट पार्ट पर हमला, अचानक हुए हमले से शख्स का हुआ बुरा हाल
सहारनपुर में एक युवक सुसाइड करने के लिए जा रहा था। लेकिन परिजनों ने डायल-112 पर फोन कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची भी, युवक की जान भी बच गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और कुछ युवकों की मदद से उसे फांसी के फंदे से उतारा। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
'जल्दी आ जाओ... बेटा फांसी लगाने जा रहा है'
घटना सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के छुटमलपुर कस्बे की है। छुटमलपुर निवासी एक पिता ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उसके बेटे ने परिवार से झगड़े के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया है। पिता फोन पर रो रहा था और कह रहा था कि उसका बेटा फांसी लगाने जा रहा है, उसे बचा लो। कॉल पर पिता की सूचना के बाद फतेहपुर क्षेत्र में तैनात डायल 112 टीम के हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल हरीशपाल और चालक नसीब खान बताए गए पते पर पहुंचे। तब कर्मचारियों ने देखा कि युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और फांसी लगा ली है।
घटना सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के छुटमलपुर कस्बे की है। छुटमलपुर निवासी एक पिता ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उसके बेटे ने परिवार से झगड़े के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया है। पिता फोन पर रो रहा था और कह रहा था कि उसका बेटा फांसी लगाने जा रहा है, उसे बचा लो। कॉल पर पिता की सूचना के बाद फतेहपुर क्षेत्र में तैनात डायल 112 टीम के हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल हरीशपाल और चालक नसीब खान बताए गए पते पर पहुंचे। तब कर्मचारियों ने देखा कि युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और फांसी लगा ली है।
युवक की हालत स्थिर है पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए कमरे का दरवाजा तोड़कर तुरंत फंदे पर लटके युवक को नीचे उतारा। फिर उसे सांस दिलाने की कोशिश की, इसमें परिजनों ने भी मदद की लेकिन युवक की हालत बिगड़ती देख उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसपी ग्रामीण सागर जैन का कहना है कि पारिवारिक झगड़े के बाद युवक ने फांसी लगा ली थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया।