सहारनपुर : बाइक सवार 5 बदमाशों ने स्कूल बस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बच्चों में मची चीख पुकार, ड्राइवर की सूझबूझ से बची बच्चों की जान

 उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बाइक सवार पांच बदमाशों ने एक स्कूल बस पर फायरिंग कर दी। दो बाइकों पर सवार पांच अज्ञात बदमाशों ने बच्चों से भरी स्कूल बस को रोकने की कोशिश की। लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी।
 
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। जहां स्कूल के बाद छात्रों को घर छोड़ने जा रही स्कूल वैन पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। बस चालक रवि कुमार के मुताबिक दो बाइकों पर कुल पांच बदमाश आए थे। उनके कहने पर जब रवि ने बस नहीं रोकी तो बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। लेकिन बस चालक ने सूझबूझ से सभी 20 बच्चों की जान सुरक्षित बचा ली। घटना के बाद बस चालक ने बच्चों के परिजनों के साथ पुलिस को तहरीर दी है।READ ALSO:-मौलवी मदरसे में मासूम बच्चियों के प्राइवेट पार्ट्स छूता था, दिखाता था पोर्न वीडियो, जब करतूत आई सामने, तो 5 लड़कियों से दुष्कर्म का हुआ खुलासा

 

भायला कलां निवासी रवि कुमार स्टेट हाईवे-59 पर मोहल्ला सैनी सराय स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस का चालक है। शनिवार दोपहर 1:10 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वह बच्चों को दिवालहेड़ी गांव छोड़ने जा रहा था। बस में करीब 20 बच्चे सवार थे।
मकबरा रोड की घटना
यह पूरी घटना देवबंद के मकबरा रोड के पास हुई। जैसे ही बस मजार से थोड़ा आगे नहर के पास पहुंची तो पीछे से दो बाइकों पर पांच बदमाश आए और बस को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बस चालक ने बस नहीं रोकी। इसके बाद सभी बदमाशों ने बस पर गोलियां चला दीं। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। 

 


 
इसके बाद बदमाशों ने एक के बाद एक छात्रों पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस के बोनट पर और दो गोलियां बस की बॉडी के आगे और पीछे लगी। इससे छात्रों में दहशत फैल गई। उन्होंने बमुश्किल बस को दीवालहेड़ी गांव तक पहुंचाया। 

 

बताया गया कि कुछ दूर तक पीछा करने के बाद बदमाश भाग गए। चालक रवि ने पुलिस को दी रिपोर्ट में यह भी बताया कि घटना के बाद 11वीं के छात्र नकुल ने बताया कि हमलावरों में से एक बसंत नाम का हैदरपुर का रहने वाला है। वहीं मामले को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों के परिजन एकत्रित होकर थाने पहुंचे और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

 

लड़की पर टिप्पणी करने का मामला 
स्कूल बस पर फायरिंग का मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़की पर टिप्पणी करने से नाराज युवकों ने फायरिंग की है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। -अशोक सिसोदिया, सीओ, देवबंद।