नोएडा : 'क्या रेट लेगी'....कैब का इंतजार कर रही महिला पत्रकार से छेड़छाड़, CCTV कमरों से हुई पहचान, 24 घंटों में दोनों गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 18 में बुधवार देर रात एक युवा मीडियाकर्मी के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने छेड़छाड़ की। सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Aug 16, 2024, 11:07 IST
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है। नोएडा के सेक्टर 18 में डीएलएफ के पास कैब का इंतजार कर रही एक महिला पत्रकार के साथ बाइक सवार दो युवकों ने छेड़छाड़ की। नोएडा पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।READ ALSO:-उत्तराखंड में कोलकाता जैसी वारदात, झाड़ियों में नर्स से रेप, हत्या और लूटपाट, पहचान छिपाने के लिए पत्थर से कुचला चेहरा
महिला पत्रकार कैब का इंतजार कर रही थी
दरअसल, बीती रात एक टीवी चैनल की महिला पत्रकार नोएडा सेक्टर 18 में डीएलएफ मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला पत्रकार के मुताबिक, मैं डीएलएफ मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही थी, तभी एक बाइक सवार वहां से गुजरा और पीछे बैठे शख्स ने हाथ हिलाकर पूछा 'क्या रेट लोगी'। सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार की शिकायत के बाद हरकत में आई नोएडा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, बीती रात एक टीवी चैनल की महिला पत्रकार नोएडा सेक्टर 18 में डीएलएफ मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला पत्रकार के मुताबिक, मैं डीएलएफ मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही थी, तभी एक बाइक सवार वहां से गुजरा और पीछे बैठे शख्स ने हाथ हिलाकर पूछा 'क्या रेट लोगी'। सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार की शिकायत के बाद हरकत में आई नोएडा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के जरिए एक महिला मीडियाकर्मी पर टिप्पणी किए जाने की जानकारी मिली थी। तत्काल पीड़िता से संपर्क किया गया और सेक्टर-20 थाने (नोएडा पुलिस) में मामला दर्ज कराया गया। घटना के बाद तीन टीमें गठित की गईं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के जरिए एक महिला मीडियाकर्मी पर टिप्पणी किए जाने की जानकारी मिली थी। तत्काल पीड़िता से संपर्क किया गया और सेक्टर-20 थाने (नोएडा पुलिस) में मामला दर्ज कराया गया। घटना के बाद तीन टीमें गठित की गईं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अश्वत निवासी बलवाखेड़ी मुजफ्फरनगर और विपिन हरनौती मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। महिला पत्रकार ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पहले हाय कहा और फिर रेट पूछते हुए अभद्र टिप्पणी की। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था। पीछे बैठे युवक ने खुद को सफेद टी-शर्ट पहने बताया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अश्वत निवासी बलवाखेड़ी मुजफ्फरनगर और विपिन हरनौती मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। महिला पत्रकार ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पहले हाय कहा और फिर रेट पूछते हुए अभद्र टिप्पणी की। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था। पीछे बैठे युवक ने खुद को सफेद टी-शर्ट पहने बताया।