नोएडा : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल ये सड़कें बंद रहेंगी, पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर ही घर से निकलें

नोएडा में कल सड़कें बंद रहेंगी। ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के चलते लोगों को कई रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। ऐसे में लोग ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर ही घर से निकलें।
 
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कल 4 जून को मतगणना होगी। इसके मद्देनजर नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को अलर्ट किया है। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 4 बजे से मतगणना पूरी होने तक नोएडा शहर में सड़कें बंद रहेंगी। ऐसे में लोगों से अपील है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर ही घर से निकलें, नहीं तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। READ ALSO:-चोर का जबरदस्त कमाल! चोरी करते-करते थक गया तो चलाया AC और आराम से सो गया, सो कर उठा, तो फिर......

 

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि कल नोएडा में फेज-2 में फूल मंडी इलाका बंद रहेगा। फूल मंडी के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में कोई भी अपना वाहन पार्क नहीं कर सकेगा। फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक तक सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। सिर्फ चुनाव अधिकारियों को ही आने-जाने की इजाजत होगी। कुलेसरा हरनंदी पुल तिराहा से थाना फेज-2 तिराहा तक डीएससी रोड बंद रहेगा। 

 


लोगों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना होगा 
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, ककराला तिराहा से कुलेसरा हरनंदी पुल तक का रास्ता बंद रहेगा। लोग सूरजपुर से कुलेसरा डीएससी रोड होते हुए फेज-2 में नहीं जा सकेंगे, बल्कि तिराहे पर कच्ची सड़क पकड़कर इंडस्ट्रियल एरिया रोड (Ecotech-3) से फेज-2 में जा सकेंगे। वे भंगेल/जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहा होते हुए सूरजपुर नहीं जा सकेंगे, बल्कि गेझा तिराहा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और परी चौक होते हुए सूरजपुर जा सकेंगे। नोएडा शहर में सेक्टर-101, सेक्टर-81 से आने वाले लोग सूरजपुर होते हुए डीएससी रोड से नहीं जा सकेंगे, बल्कि मेट्रो लाइन के नीचे एनएसईजेड तिराहा होते हुए सेक्टर-93 और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे जा सकेंगे।

 

पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था
चुनाव अधिकारी फूल मंडी के गेट नंबर 1 से प्रवेश करेंगे और अपने वाहन गेट नंबर 2 के पास खाली मैदान में पार्क करेंगे। मतगणना कर्मचारी और सहायक फूल मंडी के गेट नंबर 1 से प्रवेश करेंगे और अपने वाहन बाजार में सी-26 और बी-23 के सामने पार्क करेंगे। फूल मंडी के गेट नंबर 1 से प्रवेश करने के बाद दोपहिया वाहन फूल मंडी पुलिस चौकी की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर पार्क किए जाएंगे। नोएडा से आने वाले चुनाव प्रत्याशी और चुनाव एजेंट फूल मंडी के गेट नंबर 5 से पैदल प्रवेश कर सकेंगे।