ग्रेटर नोएडा में हिट एंड रन का मामला, दिवाली पर तेज रफ्तार SUV ने महिला को उड़ाया, देखें दिल दहला देने वाला वायरल Video
दिवाली के दिन ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में 17 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Nov 2, 2024, 17:15 IST
दिवाली के दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है। यहां एक तेज रफ्तार एसयूवी ने एक महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद आरोपी कार वहीं छोड़कर फरार हो गया। यह पूरा हादसा पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।Read also:-बिजनौर : जन्मदिन मनाने निकले दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, 3 की दर्नाक मौत, तीन घायलों की हालत गंभीर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र के बिसरख की है। मामले में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को 17 वर्षीय नाबालिग को हिरासत में लिया है।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तेज रफ्तार एसयूवी ट्रैक्टर को क्रॉस करते हुए महिला को टक्कर मारती नजर आ रही है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार बिजली के खंभे से जा टकराई। एनडीटीवी ने पुलिस के हवाले से बताया कि हादसा बिसरख की सीआरसी सोसायटी के पास हुआ। हादसे में उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के जटपुरा की रहने वाली 27 वर्षीय शिल्पी की मौत हो गई। वह यहां मजदूरी का काम करती थी। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को 17 चालक को गिरफ्तार कर लिया।