मुजफ्फरनगर : पहली बारिश ने खोली पोल, ज्यादा पानी आने से देखते ही देखते बही सड़क, 20 गांवों का आवागमन प्रभावित, गंग नहर का पानी खेतों में घुसा-Video

 मुजफ्फरनगर में पानी के बहाव में कल्लरपुर सड़क धंसने तीन जिलों के 20 से ज्यादा गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया। रोनी हरजीपुर के 12 किसानों के खेतों में पानी और मिट्टी भरने से फसल को नुकसान हुआ। 
 
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश अब मैदानी इलाकों में मुसीबत खड़ी कर रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड की शिवालिक पहाड़ियों में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते एक तरफ नदियां उफान पर हैं। READ ALSO:-सावधान! क्या आपके WhatsApp पर इन नंबरों से कॉल आ रहे हैं? तो इन्हें रिसीव न करें, तुरंत करें ब्लॉक, वरना...

 

वहीं दूसरी तरफ सिंचाई विभाग की नहरों और नालों में जलस्तर बढ़ने से मिट्टी कटाव की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके साथ ही कई जगहों पर भारी बारिश के चलते पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़कें भी जमीन में धंस रही हैं। 

 

 

 आपको बता दें कि दो दिन पहले ही नहर का पानी छोड़ा गया था। जिसके बाद कुछ दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क धंस गई।जिसके चलते किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। जिसके बाद किसान लगातार इस सड़क को लेकर सवाल उठा रहे हैं। आखिर इतना भ्रष्टाचार क्यों...उनकी खराब हुई फसलों का जिम्मेदार कौन है...

 

उधर, सड़क धंसने की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मुजफ्फरनगर की एसडीएम निकिता शर्मा मौके पर पहुंचीं और उन्होंने घटना का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सड़क की मरम्मत कराई जा रही है...साथ ही जिला प्रशासन खेतों में पानी भरने से बर्बाद हुई किसानों की फसलों की जांच कर रहा है। जांच के बाद किसानों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।