जहर खाकर प्रेमिका के घर पहुंचे छात्र की मौत, लड़की ने भी की थी आत्महत्या की कोशिश, लेकिन समय पर इलाज होने से बच गई

 जहर खाकर प्रेमिका के घर पहुंचे किशोर ने कहा कि मैंने जहर खा लिया है, तुम भी खा लो। किशोर की हालत बिगड़ती देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 
 
मेरठ में प्रेमिका ने बात करने से इनकार किया तो प्रेमी ने जहर खा लिया और उसके घर पहुंच गया। दरवाजे पर उसकी तबीयत बिगड़ी तो लड़की के परिजन उसे मवाना सीएचसी ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। और 24 घंटे इलाज के बाद सोमवार रात उनकी मौत हो गई। इससे पहले लड़की ने 3 फरवरी को भी जहर खा लिया था। हालांकि उसकी जान बच गई थी। Read also:-UP : ऑटो से खींचा, मारा-पीटा, फिर बोलेरो से कुचल कर मार डाला; बीच रास्ते गाड़ी लगाने पर टोक दिया था

 

इकलौते बेटे की मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया। पुलिस के मुताबिक दो सप्ताह पहले मवाना में प्रेमी के न आने से नाराज प्रेमिका ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया था। इलाज के चलते उनकी जान बच गई। दरअसल, दोनों एक ही स्कूल में 12वीं क्लास की पढ़ाई कर रहे थे। 

 

इंचौली थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार शाम यह किशोर इंचौली क्षेत्र निवासी अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया। मोहल्ले में एक शादी होने के कारण परिवार के लोग वहां व्यस्त थे। किशोरी बेहोश की हालत में वहां पहुंचा था। 

 

गांव वालों ने बताया कि किशोर ने अपनी प्रेमिका को कहा कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। अब तुम भी जहर खालो। लड़की ने शोर मचाया तो पड़ोसी वहां पहुंच गए। सूचना पर डायल-112 पुलिस पहुंची। उन्होंने किशोर के पिता को सूचना दी।

पुलिस को दिए बयान में किशोर ने जहर खाने की बात कही। पुलिस ने उसे सीएचसी मवाना में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार दोपहर उनकी मौत हो गई। 

 

किशोर की मां और बहन का रो-रो के बुरा हाल है। किशोर के पिता मजदूरी करते हैं। वहीं, लोगों ने बताया कि दो सप्ताह पहले प्रेमी के मिलने से इनकार करने पर प्रेमिका ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया था, लेकिन इलाज के बाद उसकी जान बच गयी थी। 

 

इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पहले लड़की ने खाया था। और रविवार को किशोर ने भी जहर खा लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है। अभी किसी पक्ष
की और से कोई शिकायत नहीं मिली है।