उत्तर प्रदेश के मेरठ में रात 11 बजे तक नो एंट्री, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन होंगे सीज; ट्रैफिक पुलिस को सख्ती से आदेश का पालन करने का निर्देश

मेरठ में शादियों के चलते बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नो-एंट्री का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया है। भारी वाहन अब रात 11 बजे के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने गढ़ रोड, दिल्ली रोड, हापुड़ रोड समेत प्रमुख मार्गों पर नियमों का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
 
मेरठ शहर में शादियों के चलते बढ़ते ट्रैफिक दबाव और भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री के समय में बदलाव किया है। भारी वाहन अब रात 10 बजे के बजाय 11 बजे के बाद प्रवेश कर सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। READ ALSO:-UP : कलयुगी औलाद! जवान बेटे का सौतेली मां पर आया दिल, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी, महिला ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

 

शहर में नो एंट्री का समय रात 10 बजे है। इससे पहले भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहती है। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री का समय एक घंटा और बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि जिन मार्गों पर शादियों के चलते भीड़ और ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होगा, वहां स्थिति के हिसाब से निर्धारित नो एंट्री का समय बढ़ाया जाएगा। 

 

क्या बोले एसपी ट्रैफिक एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि सभी टीआई, टीएसआई और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि गढ़ रोड, दिल्ली रोड, हापुड़ रोड, रोहटा रोड, बागपत रोड, सरधना रोड, बिजनौर रोड और रुड़की रोड पर रात 11 बजे से पहले वाहनों को शहर में प्रवेश न करने दें। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज किया जाएगा।