मेरठ: ईंट से मार कर युवक की हत्या, परिजन बोले- दोस्तों ने मिलकर मार डाला; पैसे के बंटवारे को लेकर था विवाद
मामला मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर का है, मृतक युवक का नाम नितिन है। सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह का कहना है कि युवक नितिन का शव घर के पास प्लॉट में पड़ा मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Jan 24, 2024, 20:30 IST
मेरठ में बुधवार को एक युवक की ईंट से मार कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का शक जताया है। आरोप है कि दोस्तों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर दोस्तों ने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। READ ALSO:- समंगलरों के अजब कारनामें : दवा खाने के बाद शौच के लिए गया तो लैटरिन की जगह से गिरने लगी सोने की गोलियां
मामला मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर का है, मृतक युवक का नाम नितिन है। सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह का कहना है कि युवक नितिन का शव घर के पास प्लॉट में पड़ा मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। हत्यारों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।