मेरठ : कई दिन से कर रहा था छेड़छाड़...जब सब्र का बांध टुटा तो चप्पलों से पीटा गया शिक्षक 

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक CA संस्थान के शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़िता का आरोप है कि शिक्षक अनुभव त्यागी 20 दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो शिक्षक ने अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया और पीड़िता ने भी शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी।
 
उत्तर प्रश् के मेरठ में IPC CA इंस्टीट्यूट का शिक्षक कई दिन से छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। शिक्षक से परेशान छात्रा सोमवार को परिजनों के साथ इंस्टीट्यूट पहुंच गई। छात्रा के पहुंचने के कुछ देर बाद पहुंचे शिक्षक ने अश्लील कमेंट करने शुरू कर दिए तो छात्रा के पिता ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद छात्रा ने शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी। READ ALSO:-बिजनौर : ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

 

इस बीच व्यापारियों के साथ संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता भी पहुंच गए। पिटाई के बाद शिक्षक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शांतिभंग में उसका चालान कर दिया। 

 

क्या है पूरा मामला 
लिसाड़ी गेट के प्रहलाद नगर में रहने वाली छात्रा बुढ़ाना गेट चौकी से चंद कदम दूर आईपीसी सीए इंस्टीट्यूट में सीए की तैयारी कर रही है। इंस्टीट्यूट का संचालन अमित गुप्ता करते हैं। यहां प्रबंधक और शिक्षक के तौर पर अनुभव त्यागी छात्रों को पढ़ाता है। अनुभव मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जो पीएल शर्मा रोड पर किराए के मकान में रहता है। 

 

छात्रा ने बताया कि पिछले बीस दिनों से अनुभव कोचिंग के बाद अश्लील फब्तियां कसता था। कई बार तो उसने उसका हाथ भी खींच लिया था। वह रोजाना छात्रा का मोबाइल चेक करता था। रविवार को भी कोचिंग खुली थी। करीब साढ़े 12 बजे अनुभव ने छात्रा को जबरन गोद में उठा लिया। इसके बाद वह उसे इंस्टीट्यूट के कमरे में ले जाने लगा तो छात्रा चिल्लाने लगी। इसके बाद अनुभव ने छात्रा को छोड़ दिया। छात्रा ने घर पहुंचकर पिता को मामले की जानकारी दी।

 

दूसरे दिन चप्पलों से पीटा गया शिक्षक
सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे छात्रा के पिता भी उसे लेकर इंस्टीट्यूट पहुंचे। छात्रा के आने के बाद करीब 12 बजे अनुभव त्यागी भी पहुंच गया। पहुंचते ही उसने छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसीं। वहां मौजूद छात्रा के पिता ने अनुभव त्यागी को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद युवती ने चप्पल निकालकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच बुढ़ाना गेट व्यापार संगठन के महामंत्री मयूर अग्रवाल, अंकुर गोयल, गौरव परिधान वहां पहुंच गए। उन्होंने संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता को भी वहां बुला लिया। इसके बाद अनुभव त्यागी की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

 

सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी अनुभव त्यागी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। उधर, संस्थान के निदेशक अमित गुप्ता का कहना है कि थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। आरोपी को संस्थान से निष्कासित कर दिया गया है। अब आरोपी का संस्थान से कोई लेना-देना नहीं है।