मेरठ : STF ने दिल्ली-NCR में वांछित गैंगस्टर सोनू मटका को किया ढेर, दिल्ली में डबल मर्डर करके था फरार, पूर्व BSP विधायक थे निशाने पर

मेरठ में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दिल्ली के वॉन्टेड गैंगस्टर अनिल उर्फ ​​सोनू मटका को एनकाउंटर में मार गिराया। शनिवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी मौजूद थी। मुठभेड़ में गोली लगने के बाद सोनू को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
दिल्ली NCR का वांछित और 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश अनिल उर्फ ​​सोनू मटका मेरठ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। सोनू मटका के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। दिल्ली स्पेशल सेल की कार्रवाई में मेरठ-देहरादून हाईवे पर वेदव्यासपुरी में बदमाश मारा गया। READ ALSO;-Bollywood Kidnapping : शक्ति कपूर थे अगला निशाना...सुनील पाल-मुश्ताक खान के अपहरण कांड में बिजनौर पुलिस का बड़ा खुलासा

 

दिल्ली और दूसरे राज्यों में अपराध का पर्याय बन चुके कुख्यात बदमाश सोनू मटका पर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज थे। वह पुलिस को चकमा देकर काफी समय से फरार चल रहा था। सोनू मटका ने दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में डबल मर्डर किया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 

 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोनू मटका हाशिम बाबा गैंग का खतरनाक शूटर था। इस बदमाश पर यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एसटीएफ को इस बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी। जिसके बाद सोनू मटका को मेरठ में घेर लिया गया। 

 

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में सुबह मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में मटका को गोली लगी। जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसटीएफ मेरठ ने बताया है कि दिल्ली में डबल मर्डर का वांछित और 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश सोनू मटका सुबह स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संयुक्त ऑपरेशन में मारा गया। वह हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था। 

 

मेरठ एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि सोनू मटका दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि सोनू मटका मेरठ के टीपी नगर वेदव्यासपुरी में आने वाला है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एसटीएफ से संपर्क किया था। दोनों की संयुक्त टीम ने शनिवार को उस जगह की घेराबंदी की। वहां सोनू मटका बाइक पर किसी का इंतजार करता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। 

 

पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी। उसकी तरफ से पुलिस टीम पर 5 से 6 गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें सोनू मटका को गोली लगी और वह बाइक से गिर गया। एसटीएफ उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने सोनू मटका को मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में करीब 12-15 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस के मुताबिक सोनू मटका मूल रूप से बागपत का रहने वाला था। 

 

वह दिल्ली में वारदातों को अंजाम दे रहा था। सोनू मटका हाशिम बाबा और उमेश पंडित गैंग से जुड़ा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा ने बताया कि उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। लेकिन, वह पकड़ में नहीं आ रहा था। स्पेशल सेल को सोनू मटका के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद मेरठ एसटीएफ से संपर्क किया गया और फिर यहां मुठभेड़ हुई।