मेरठ : अब मेरठ-लखनऊ रूट पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस; PM मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए कितना होगा किराया? 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन से रवाना हुई। इस अवसर पर सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थि रहे।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का वर्चुअल उद्घाटन किया। शनिवार को सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया की मौजूदगी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन से रवाना हुई। Read also:-मेरठ : बेटी से अंतरंग संबंध बनाने वाला कलयुगी पिता पहुंचा सलाखों के पीछे, बोला-'पत्नी बीमार थी इसलिए बेटी से शारीरिक संबंध बनाए

 

राज्यसभा सदस्य ने मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस प्रधानमंत्री के प्रगतिशील और आत्मनिर्भर भारत के विजन का जीता जागता उदाहरण है। प्रधानमंत्री के निर्देशन में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। देश में निर्मित भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर पेश करती है।  


दीवान पब्लिक स्कूल, ऋषभ स्कूल, दर्शन स्कूल और लार्ड कृष्णा स्कूल के 50-50 बच्चे वंदे भारत से मुरादाबाद जाएंगे। इन्हें बस से मुरादाबाद से वापस लाया जाएगा। बरेली से उर्स में शामिल होने वाले लोग लखनऊ तक निशुल्क यात्रा करेंगे। वंदे भारत की रैक शुक्रवार रात को ही मेरठ पहुंच गई थी। इसका रंग भगवा है। 

 

इतना होगा किराया  
मेरठ से लखनऊ के लिए चेयरकार का किराया 1300 होगा. एक्जीक्यूटिव क्लास का 2365 होगा। बरेली-लखनऊ तक का चेयरकार का किराया 740 रुपये होगा। जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास सा 1430 रुपये होगा। बरेली-मुरादाबाद तक चेयरकार का किराया 495 होगा. वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास का 930 रुपये होगा। इसी कड़ी में बरेली से मेरठ के लिए चेयरकार का किराया 945 रुपये जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का 1615 रुपये होगा। 

 

रेलवे ने शेड्यूल जारी किया, ऑनलाइन होगी बुकिंग
रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल और किराया जारी कर दिया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी। एक सितंबर को ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ सिटी लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी। यह बरेली और मुरादाबाद में रुकेगी। ट्रेन सवा सात घंटे में 458.86 किमी का सफर पूरा कर रात 10 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

 

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन संख्या 22490 सुबह 6:35 बजे मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज मुरादाबाद और बरेली में होगा। मुरादाबाद में पांच मिनट और बरेली में दो मिनट का ठहराव होगा। यह ट्रेन दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में 8 एसी चेयर कार बोगियां होंगी। यात्री जनरल चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकेंगे।