मेरठ : हनी ट्रैप गैंग चला रहे दो पुलिसकर्मी अपने ही जाल में फंसे! व्यापारी को न्यूड कर पीटा...वीडियो बनाया, डिलीट करने के मांगे 50 हजार रुपए, SSP ने दोनों को किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश की बागपत जेल और फलावदा थाने में तैनात सिपाही एक महिला से मिलीभगत कर हनीट्रैप गिरोह चला रहे थे। उन्होंने एक महिला को काम सिखाने के बहाने घड़ी की दुकान पर भेजा और दुकानदार के साथ उसका वीडियो बना लिया। ब्लैकमेल कर पीड़ित से हजारों रुपये ऐंठ लिए गए। दुकानदार के बेटों ने दोनों सिपाहियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
 
उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो पुलिसकर्मियों ने हनी ट्रैप में फंसाकर घड़ी दुकानदार से हजारों रुपये ऐंठ लिए। मामला प्रकाश में आने पर दोनों पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेकर निलंबित कर दिया गया। Read also:-नोएडा : छात्रों की शराब पार्टी, फ्लैट में पकड़े गए 50 युवक-युवतियां, इंजीनियरिंग कॉलेज से बुलाए गए थे, पुलिस ने छापा मारकर 4 को पकड़ा

 

7 अगस्त को सोमदत्त सिटी की एक महिला मनसा देवी मंदिर के पास घड़ी की दुकान करने वाले सुरेश गिरी की दुकान पर गई थी। उसने सुरेश से अपने पति को घड़ी का काम सिखाने को कहा। सुरेश जैसे ही महिला के घर पहुंचा, फलावदा थाने में तैनात कांस्टेबल देवकरण और बागपत जेल में तैनात कांस्टेबल नीरज कुमार वहां पहुंच गए। उन्होंने महिला के साथ सुरेश गिरी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने आपत्तिजनक वस्तु भी थमा दी। 

 

वीडियो में महिला कह रही है कि सुरेश घड़ी देने के बहाने उसके घर आया था। वीडियो बनाने के बाद पुलिसकर्मियों ने सुरेश से 20 हजार रुपये, सोने की अंगूठी और पांच घड़ियां लीं और चले गए। दो दिन बाद सुरेश ने अपने बेटों को पूरी घटना की जानकारी दी। 

 

बेटों ने पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया 
शुक्रवार को उसके बेटों ने जागृति विहार एक्सटेंशन में दोनों पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया। उनसे कबूल करवाया कि उन्होंने सुरेश गिरी से घड़ी, अंगूठी और पैसे ऐंठ लिए हैं। यह वीडियो बनाने के बाद दोनों बेटों ने यूपी-112 को सूचना दी। पुलिस ने दोनों सिपाहियों को मेडिकल थाने की हवालात में डाल दिया। 

 

पुलिस का कहना है कि पीड़ित से लिखित शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मियों के अलावा एक अन्य व्यक्ति की आवाज सुनाई दे रही है, जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। 

 

एसएसपी ने सीओ को सौंपी जांच 
प्रारंभिक जांच और मौके से मिले वीडियो के आधार पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। जांच सीओ सिविल लाइंस को सौंपी गई है। पीड़ित पक्ष की शिकायत और वीडियो की जांच के बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। बागपत के सिपाही की रिपोर्ट वहां के एसपी को भेज दी गई है।- डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी