मेरठ : दो एक्सप्रेसवे और एक हाईवे जुड़ेंगे बुलंदशहर हाईवे से, 8KM की दूरी पर बन रहे तीन इंटरचेंज
अभी आने वाले छह महीनों में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-335 सबसे ज्यादा ट्रैफिक कनेक्टिविटी वाला हाईवे होगा। हाईवे पर महज आठ किमी क्षेत्र में तीन इंटरचेंज बनाए जा रहे हैं। इनमें से गंगा एक्सप्रेस-वे और मेरठ-गढ़ हाईवे-709ए को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा इंटरचेंज अगले छह महीने में तैयार हो जाएगा।
May 13, 2024, 00:05 IST
आने वाले छह माह में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-335 सबसे ज्यादा ट्रैफिक कनेक्टिविटी वाला हाईवे होगा। हाईवे पर महज आठ किमी क्षेत्र में तीन इंटरचेंज बनाए जा रहे हैं। इनमें से गंगा एक्सप्रेस-वे और मेरठ-गढ़ हाईवे-709ए को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा इंटरचेंज अगले छह महीने में तैयार हो जाएगा। वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए लोहियानगर स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास तीसरे इंटरचेंज का निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है।READ ALSO:-स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले ऑटो चालक का वीडियो वायरल, 'मर्सिडीज' के लोगो से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर पहला इंटरचेंज लोहिया नगर डंपिंग ग्राउंड के पास बनाया जाएगा। जो मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण को जोड़ेगा। इंटरचेंज के निर्माण के लिए सड़क किनारे स्थित आवश्यक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है। साथ ही नगर निगम को भी कूड़े के ढेर हटाने के निर्देश दिये गये हैं। इंटरचेंज का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
हालांकि कमिश्नर की पूर्व बैठक में सख्ती से तय समय में कूड़ा हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दूसरा इंटरचेंज लोहिया नगर से करीब एक किमी आगे हाजीपुर गांव के पास बनाया जा रहा है। इस इंटरचेंज की मदद से मेरठ-बुलंदशहर हाईवे सीधे मेरठ-गढ़ हाईवे-709ए से जुड़ जाएगा।
इंटरचेंज का लगभग 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है और अगले छह महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। इसी प्रकार ग्राम हाजीपुर से लगभग सात किमी आगे ग्राम बिजौली के पास गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए इंटरचेंज का निर्माण किया जा रहा है। इंटरचेंज के पिलर आदि तैयार कर लिए गए हैं और इसे मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य पूरे किए जा रहे हैं। यह इंटरचेंज भी छह माह में पूरा हो जाएगा।