मेरठ: डेढ़ करोड़ का सोना लेकर दो बंगाली कारीगर फरार, काम करने के लिए दिया था

 मेरठ सदर सर्राफा बाजार से बंगाली कारीगर डेढ़ करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गए। यह सोना एक सराफा व्यापारी ने कारीगरों को रिफाइनिंग के लिए दिया था
 
मेरठ सदर सर्राफा बाजार से बंगाली कारीगर डेढ़ करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गए। यह सोना एक सराफा व्यापारी ने कारीगरों को रिफाइनिंग के लिए दिया था, बाद में जब कारोबारी ने अपने सोने के बारे में जानकारी लेनी चाही तो पता चला कि कारीगरों के नंबर बंद हैं। सुबह पांच बजे व्यवसायी को पता चला कि कारीगर फरार हो गये हैं। READ ALSO;-  उत्तर प्रदेश हो, दिल्ली हो या बिहार...देश में लगभग हर जगह EV खरीदने पर भारी सब्सिडी मिलती है.....

 

सदर सराफा स्थित कारीगर महबूब, जो सदर सराफा बाजार में आभूषणों को चमकाने का काम करने वाले ठेकेदार हैं, कोलकाता गया हुआ है। उनके बाद उस का बेटा अमीन यहां का काम संभाल रहा है। कारीगरों की कमी के कारण अमीन ने एक-दो कारीगरों को कहीं और से बुलाया था। जिसे सराफा मनोज वर्मा ने रविवार 13 जनवरी को 1 किलो सोने के आभूषण रिफाइनिंग के लिए दिये थे। साथ ही विवेक जैन ने भी एक किलो से ज्यादा के सोने के आभूषण रिफाइनिंग के दिए थे। 

 

ठेकेदार का मोबाइल फोन भी बंद है
सोमवार सुबह इन दोनों सराफा व्यापारियों को महबूब ने बताया कि उनके बेटे अमीन की पिटाई के बाद वहां काम करने वाले अस्थायी कारीगर सारा सोना लेकर फरार हो गए हैं। वे मेरे बेटे अमीन का मोबाइल भी अपने साथ ले गये। मेरी अपने बेटे से सिर्फ एक ही बार बात हुई है। उसके बाद मैं अपने बेटे से बात नहीं कर सका। इस संबंध में बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव विजय आनंद अग्रवाल ने एसपी सिटी आयुष सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया है। मामले की जांच सीओ कैंट आदित्य बंसल कर रहे हैं।