मेरठ: अलर्ट के बीच किशोरी की गोली मारकर हत्या, छेड़छाड़ का किया था विरोध; वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार
मेरठ में सोमवार को फलावदा क्षेत्र में बदमाशों ने बीच बाजार एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
Updated: Jan 22, 2024, 12:58 IST
राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस पर हाई अलर्ट के बीच मेरठ में एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बच्ची घर से दवा लेने दवा दुकान जा रही थी। तभी लड़के ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया तो दबंग ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पूरा मामला फलावदा थाना क्षेत्र का है। READ ALSO:-पूरा पैसा आ जाएगा वापस! ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होते ही इस नंबर पर कॉल करें, तुरंत मिलेगी सहायता।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना मिलने पर काफी लोग एकत्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
पुलिस शव को कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है लेकिन ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव को उठाने नहीं दे रहे हैं।
बताया गया कि पेंठ बाजार में दबंगों ने सोफिया पुत्री शहजाद की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से नाराज ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने फलावदा महलका मार्ग पर जाम लगा दिया और कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव उठने नहीं दिया जाएगा।