मेरठ : महिला वकील हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुदेश भाटी गिरफ्तार, मेरठ में घर के बाहर गेट पर महिला वकील की गोली मारकर की थी हत्या

मेरठ में अधिवक्ता की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी नीरज समेत चार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। रविवार देर रात मास्टरमाइंड सुंदर भाटी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
 
मेरठ में महिला अधिवक्ता अंजलि गर्ग हत्याकांड के मास्टरमाइंड सुदेश भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुदेश भाटी को रविवार देर रात पुलिस ने पकड़ लिया। बता दें कि सात जून की सुबह मेरठ की न्यू मेवला कॉलोनी में महिला वकील अंजलि गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अंजलि दूध लेकर लौटी थी। स्कूटी सवार दो युवकों ने अंजलि के घर के गेट पर फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी।READ ALSO:-Honda Extended Warranty: होंडा ने लॉन्च किया वारंटी प्लस प्रोग्राम, मिलेंगे कई फायदे....

 

हत्या की योजना 2 लाख रुपये में तय की गई थी
इस हत्याकांड की साजिश सुदेश भाटी ने रची थी। सुदेश को टीपी नगर थाना पुलिस ने रविवार रात फुटबॉल चौक से गिरफ्तार किया था। सुदेश ने यशपाल और नीरज शर्मा के साथ दो शूटर रखे थे। इन तीनों ने 2 लाख रुपये में अंजलि को मारने का सौदा किया था।

 

मकान पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था।
पूरे हत्याकांड की साजिश टीपीनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुदेश भाटी ने रची थी. माधवपुरम में शालू बेकरी के मालिक यशपाल और माधवपुरम में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति नीरज शर्मा सुदेश के साथ साजिश में शामिल थे। मकान पर कब्जे को लेकर हुए विवाद के चलते तीनों ने अंजलि को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। अंजलि ने उसके खिलाफ डकैती का केस दर्ज कराकर जेल भेज दिया था। अंजलि ने नीरज शर्मा पर कई मुकदमे भी करवाए थे।

 

पिस्टल बेरीपोरा से ली गई थी
नीरज ने ही अंजलि को मारने के लिए लिसाड़ी गांव निवासी अनुज उर्फ मनहर और बेरीपुरा निवासी रोहित उर्फ काकुल को 2 लाख रुपये में सुपारी दी थी। पुलिस ने हत्याकांड में अब तक यशपाल, नीरज, गोली अनुज और रोहित को गिरफ्तार किया है। देर रात सुदेश को भी पकड़ लिया गया। इन लोगों ने अंजलि को मारने के लिए बेरीपुरा के गोलाडी उर्फ सागर से पिस्टल ली थी। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

 

थाना प्रभारी संत शरण सिंह ने बताया कि अब सुरेश भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह ने बताया कि बेरीपुरा निवासी गोल्डी उर्फ सागर ने हत्या के लिए पिस्टल मुहैया कराई थी, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। 

 

अधिवक्ता अंजलि हत्याकांड में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट में पुख्ता सबूत शामिल किए जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज को भी चार्जशीट का अहम हिस्सा बनाया जाएगा। शुचिता सिंह, सीओ ब्रह्मपुरी