मेरठ: बीच सड़क छात्र को मारी गोली, हालत गंभीर, घायल अवस्था में घर पर फोन कर पिता को बताया उसका एक्सीडेंट हो गया है

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के कायस्थ बड़दा गांव के पंचगांव के पास एक छात्र को गोली मार दी गई है। छात्र की हालत गंभीर है, उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है।गोली लगने के बाद छात्र ने खुद अपनी मां और पिता को फोन कर बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। 
 
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के कायस्थ बड्डा गांव के पंचगांव के पास एक छात्र को गोली मार दी गई है। छात्र की हालत गंभीर है, उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। गोली लगने के बाद छात्र ने खुद अपनी मां और पिता को फोन कर बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेटे को गोली मार दी गयी है। उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया। हालांकि अभी तक हमले को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। READ ALSO:-मेरठ : सब इंस्पेक्टर के बेटे की गला रेतकर हत्या, दोस्तों के साथ मसूरी के एक होटल में रुका था, हत्या के बाद शव को बेड में छिपाया गया

 

अंकित पुत्र राकेश उम्र 18 वर्ष निवासी छत्रभवनपुर काम से बाइक से सिसौली जा रहा था। जैसे ही अंकित कायस्थबड्डा पंचगांव के पास पहुंचा तो किसी ने उसे गोली मार दी। गनीमत यह रही कि अंकित बाइक पर अकेला जा रहा था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गोली किसने मारी। बाद में घायल अंकित ने अपने परिजनों को फोन कर बताया कि हादसा हो गया है। जब परिवार के लोग पहुंचे तो पता चला कि गोली लगी है। गोली कमर की ओर से मारी गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

बताया जा रहा है कि जब अंकित बाइक से जा रहा था तभी तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधी घात लगाकर बैठे थे। जब उन्होंने दूर से अंकित को आते देखा तो वह हरकत में आया और अंकित की बाइक को ओवरटेक कर उसे गोली मार दी। तीनों बदमाशों ने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए थे। वे अंकित को गोली मारकर भाग गये। सूचना पर सीओ सदर देहात देवेश कुमार भावनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।