मेरठ : STF ने माफिया अतीक के रिश्तेदार को पकड़ा, 100 करोड़ की GST की करी चोरी, थाने की फर्श पर बैठा रहा रातभर; 10 दिन पहले ही दुबई से लौटा था

100 करोड़ रुपये की GST चोरी के आरोप में STF ने अतीक अहमद के रिश्तेदार कमर अहमद कासमी को गिरफ्तार किया है। मेरठ से गिरफ्तार कमर अहमद पर कई कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी करने का आरोप है। जांच में पता चला कि काजमी के दो और साथी थे। कमर अहमद कासमी के बहनोई डॉ. अखलाक का रिश्तेदार है। आपको बता दें कि डॉ. अखलाक और उनके परिवार पर गुड्डु मुस्लिम की आर्थिक मदद करने का आरोप है। 
 
माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार को गुरुवार देर रात STF ने मेरठ से पकड़ लिया। होटल ब्रॉडवे के मालिक कमर अहमद काजमी पर फर्जी ई-बिल बनाकर 100 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने का आरोप है। साथ ही सेल कंपनी बनाने का भी आरोप है। कमर अहमद काजमी मेरठ विकास प्राधिकरण के PRO भी रह चुके हैं। वह देश की 8 बड़ी ग्लास कंपनियों के डायरेक्टर हैं। वह 10 दिन पहले दुबई से मेरठ लौटा था। दुबई, उत्तराखंड, गुरुग्राम, गाजियाबाद में काजमी का कारोबार कांच का बड़ा कारोबार है।READ ALSO:-मेरठ : अब आसान नहीं होगा क्रिसमस सेलिब्रेशन, उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में पहले से ही लेनी होगी इजाजत, आदेश जारी

 

बताया जाता है कि कमर अहमद काजमी कई जिलों में कारोबार चला रहा है। वह कई कंपनियां बनाकर टैक्स चोरी करता था। कमर अहमद काजमी का मेरठ में एक होटल भी है।  जांच में जुटी पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि कमर अहमद काजमी के दो और पार्टनर हैं। इसके बाद पुलिस ने तीन नामजद और चार कंपनियों के नाम पर FIR दर्ज की है। कमर अहमद काजमी को मेरठ के सिविल लाइन थाने की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

 

क़मर अहमद काज़मी का संबंध क़मर अहमद कासमी के बहनोई डॉ. अखलाक से है। आपको बता दें कि डॉ. अखलाक और उनके परिवार पर उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डु मुस्लिम को आर्थिक मदद करने का भी आरोप लगा है। 

 

इस मामले में डॉ. अखलाक जेल में हैं, जबकि उनका परिवार फरार है। STF यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उमेश पाल हत्याकांड और अतीक अहमद के गोरख धंधे में कमर अहमद कासमी की क्या भूमिका थी। 

 

कमर अहमद कई कंपनियां चलाता था
कमर अहमद काजमी की कंपनियों का नाम फिर जुड़ गया है, जिस पर GST अपनी फाइल तैयार कर रही है। बताया जा रहा है कि कमर अहमद कासमी आठ कंपनियां चलाते हैं, जिनमें पैरागॉन एल्युमीनियम, पैरागॉन इंडस्ट्री लिमिटेड, मेरठ में ब्रॉडवे होटल समेत कई कंपनियां शामिल हैं।