मेरठ: तेज गति से आ रही बस ने बाइक सवार सिपाही को कुचला, हुई मौत, दफ्तर से डाक लेकर जा रहा था थाने 

मेरठ के पल्लवपुरम में तैनात एक सिपाही की आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। यहां रोडवेज बस ने सिपाही को कुचल दिया और काफी दूर तक घसीटती ले गई।
 
मेरठ के पल्लवपुरम में रोडवेज बस ने बाइक सवार उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही को टक्कर मार दी। जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जवान की मौत हो गई थी।READ ALSO:-मेरठ: हिस्ट्रीशीटर अंकित भाटी ने की आत्महत्या, परिवार के सदस्य सो रहे थे तब ही अपने सीने में गोली मारी.....

 

रोडवेज बस ने सिपाही की बाइक में टक्कर मार दी
अलीगढ़ के गांव नगला चोखे निवासी सिपाही धर्मेंद्र कुमार पुत्र राम ब्रिजेश सिंह सिपाही के पद पर तैनात थे और उनकी पोस्टिंग मेरठ के पल्लवपुरम थाने में चल रही थी. थाना प्रभारी के मुताबिक सिपाही धर्मेंद्र थाने से डाक लेकर बाइक से कंकरखेड़ा कार्यालय जा रहा था। जब धर्मेंद्र बाइक लेकर पल्लवपुरम चेक पोस्ट स्थित मेरठ-देहरादून हाईवे पर पहुंचा। इसी दौरान तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने सिपाही की बाइक में टक्कर मार दी। वह उसे करीब 20 मीटर तक घसीटती रही। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, आसपास के लोगों ने रोडवेज बस के चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

 

बस सिपाही को काफी दूर तक घसीटती ले गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस ने सिपाही की बाइक में टक्कर मारते हुए उसे काफी दूर तक घसीटा। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने बस रोक दी। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 

थाना पुलिस का कहना है कि रोडवेज बस तेज गति से हरिद्वार की ओर आ रही थी। इसी दौरान सिपाही को बस ने टक्कर मार दी। जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया कि बस के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है।