मेरठ : इमामबाड़े की दीवार पर बैनर को लेकर हुआ हंगामा, लिखी शायरी से हुआ विवाद, शिया-सुन्नी आमने-सामने आए, पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया

 शिया और सुन्नी पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए उधर, सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
 
मेरठ जिले के फलावदा क्षेत्र के महलका गांव में गुरुवार को शिया और सुन्नी लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। 
मुहर्रम का चांद दिखने के बाद महलका गांव स्थित इमाम बाड़ा में गुरुवार को तैयारी शुरू कर दी गयी। इसी दौरान लगाए गए बैनर पर कुछ पंक्तियां लिखी गईं, जिस पर सुन्नी पक्ष ने आपत्ति जताई और हंगामा किया। वहीं सूचना पर पहुंचे सीओ और थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया। READ ALSO:-मेरठ : पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से किया वार, पेचकस से गोदा, फिर कर दिया बेड के अंदर बंद; ऐसे बची जान

मुहर्रम की एक तारीख को शिया कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी, इमाम बारगाह को सजाया गया था और बैनर आदि लगाए गए थे। महलका बस स्टैंड के पास इमाम बारगाह में एक बैनर लगाया गया था, जिस पर एक शायर द्वारा शायरी के तौर पर कुछ पंक्तियां लिखी हुई थीं, जिस पर सुन्नी पक्ष ने आपत्ति जताई थी। 

 

इसके बाद शिया और सुन्नी पक्ष के लोगों के बीच हंगामा हो गया। इस दौरान हंगामा हो गया और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दी। वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया। 

 

इसके बाद आनन-फानन में सीओ मवाना उदय प्रताप और थाना प्रभारी मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. बाद में पुलिस और ग्राम प्रधान असलम व मुख्तार हुसैन आदि ने किसी तरह मामला शांत कराया। बैनर पर लिखी पंक्तियां भी हटा दी गईं। अब गांव में स्थिति सामान्य है। मौके पर थाना पुलिस तैनात है।