मेरठ : स्कूटी सवार थप्पड़बाज़ गिरफ्तार, बोला-'थप्पड़ मारने में आता है मजा'; एक युवती और रिटायर्ड PCS अधिकारी को भी मारा था थप्पड़
मेरठ की नौचंदी पुलिस ने स्कूटी सवार थप्पड़बाज़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी राह चलते लोगो को थप्पड़ मारता था। दो दिन पहले आरोपी ने घर के बाहर टहल रही भाजपा नेता की बहन को थप्पड़ मारा था और उससे कुछ दिन पहले उसने एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी को थप्पड़ मारकर गिरा दिया था।
Updated: Dec 30, 2024, 17:47 IST
मेरठ की नौचंदी पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले गिरोह से जुड़े कपिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में कपिल ने बताया कि उसे चलती स्कूटी से महिलाओं और लोगों को थप्पड़ मारने में मजा आता है। इसलिए वह रात के अंधेरे में लोगों को थप्पड़ मारकर अपने घर पहुंच जाता था। सीसीटीवी के जरिए स्कूटी का नंबर जुटाकर पुलिस कपिल के घर तक पहुंची।READ ALSO:-मेरठ : खाया-पिया फिर दोस्त को हथौड़े से अनगिनत वार कर मार डाला, यूट्यूब से वीडियो देख रची हत्या की साजिश
नौचंदी की फूलबाग कॉलोनी निवासी नितिन की नवविवाहिता बेटी को चार दिन पहले स्कूटी सवार कुछ युवकों ने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद आरोपी तेज रफ्तार से भाग गए थे।
नवविवाहिता ने थाने में दी थी तहरीर नवविवाहिता ने अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। आरोपियों द्वारा उसे थप्पड़ मारने का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गया था। इस मामले में जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो भाजपा नेता अंकित चौधरी ने अपने साथियों के साथ थाने में हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। रविवार को भी फूलबाग कॉलोनी की महिलाओं ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में हंगामा किया।
स्कूटी का नंबर मिलने पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए स्कूटी का नंबर हासिल किया और आरोपी के घर पहुंचकर रात में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी इलम सिंह पंवार का कहना है कि एक आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए स्कूटी का नंबर हासिल किया और आरोपी के घर पहुंचकर रात में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी इलम सिंह पंवार का कहना है कि एक आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।