मेरठ : बीजेपी के अरुण गोविल जीते, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुनीता वर्मा 10 हजार वोटों से को हराया, 

भाजपा ने मेरठ से अपने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर उनकी जगह टीवी धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को मैदान में उतारा था।
 
मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। जीत के बाद प्रशासन ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। अरुण गोविल को 5,46,469 और सुनीता वर्मा को 5,35,884 वोट मिले। बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने 10 हजार से अधिक वोटों से सुनीता वर्मा को हराया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर धीमी मतगणना का आरोप लगाया। READ ALSO:-बिजनौर : नगीना से सांसद बने चंद्रशेखर, 1.50 लाख वोटों से दर्ज की जीत, मिडिया से बातचीत में बोले

 

 

मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया था।