मेरठ : सपा विधायक अतुल प्रधान का धरना शुरू, मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर किया हवन, महंगी चिकित्सा और शिक्षा के मुद्दे पर शुरू किया आंदोलन
उत्तर प्रदेश के मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। धरने से पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर हवन किया।
Updated: Oct 10, 2024, 18:44 IST
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने गुरुवार से मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आंदोलन शुरू कर दिया है। इससे पहले वे निजी अस्पतालों में लोगों से लूट का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल पर बैठे थे। इस बार उन्होंने महंगी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को मुद्दा बनाया है। READ ALSO:-अब उत्तर प्रदेश में दलाल या एजेंट के भरोसे नहीं बनवा पाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस, पास करनी होगी कड़ी परीक्षा.....
समाजवादी पार्टी विधायक अतुल प्रधान ने आरोप लगाया कि निजी स्कूलों में शिक्षा महंगी है। स्कूल यूनिफॉर्म से लेकर किताबें कहां मिलेंगी, यह सब भी तय है। इसी तरह आम लोग निजी अस्पतालों में महंगे इलाज से परेशान हैं। धरने और आंदोलन से पहले सपा विधायक ने जिले के अधिकारियों से भी बात की, लेकिन विधायक ने जनहित के मुद्दों का हवाला देते हुए अपनी आवाज उठाने और धरने पर बैठने का ऐलान किया है। अतुल प्रधान का कहना है कि वे कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठना चाहते थे, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी गई।
अतुल प्रधान ने कहा कि सरकारी अस्पतालों और सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाएं नहीं हैं। जब लोग अपने बीमारों को निजी अस्पतालों और बच्चों को निजी स्कूल-कॉलेजों में भेजते हैं, तो वहां उनसे ज्यादा पैसे लिए जाते हैं। विधायक ने कहा कि वे जनता की आवाज बनने का काम कर रहे हैं और व्यवस्था में सुधार चाहते हैं।
सपा विधायक ने कहा कि उनका किसी से झगड़ा नहीं है। वह आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं अगर अनुमति की बात करें तो जिला प्रशासन ने आज शाम तक ही अनुमति दी है। इससे पहले भी सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने मेरठ में अनशन किया था। यह अनशन कई दिनों तक चला था।
विधायक ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा भी था, जिसमें एक निजी अस्पताल पर मरीजों के साथ अनियमितता का आरोप लगाया था। इस दौरान आईएमए भी निजी अस्पतालों के समर्थन में खड़ी हुई थी।